Sunday, November 5, 2023

Multibagger Stock : 5 साल में 1520% रिटर्न, कंपनी ने किया बोनस शेयर और डिविडेंड का ऐलान

Multibagger stock : अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो IFL Enterprises के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। यह एक पेनी स्टॉक है, जिसने अपने निवेशकों को कम समय में ही शानदार मुनाफा कराया है। अब कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपने निवेशकों के लिए बोनस शेयर और डिविडेंड का ऐलान किया है। बीते शुक्रवार को यह स्टॉक 4.78 फीसदी की गिरावट के साथ 6.97 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 158 करोड़ रुपये है। बोनस शेयर और डिविडेंड का ऐलान IFL Enterprises के बोर्ड ने पूर्ण भुगतान वाले इक्विटी शेयरधारकों को 01:10 के अनुपात में बोनस शेयर को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने के लिए अभी रिकॉर्ड डेट की घोषणा की नहीं की है। इसके अलावा, बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए 1 रुपये की फेस वैल्यू पर 0.0001 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी ने लाभांश के लिए रिकॉर्ड डेट 11 नवंबर 2023 तय की है। कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन पिछले एक महीने में IFL Enterprises के शेयरों में 51 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले 6 महीनों में यह स्टॉक 46 फीसदी गिरा है। हालांकि, स्टॉक ने 2 साल में 450 फीसदी, 3 साल में 610 फीसदी और 5 साल में 1520 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। आईएफएल एंटरप्राइजेज ने अपने तिमाही नतीजों (Q4) और वार्षिक नतीजों (FY23) में शानदार आंकड़े पेश किए। FY23 में नेट प्रॉफिट 0.51 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि FY22 में 0.21 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gpqwVc6
via

No comments:

Post a Comment