Thursday, November 2, 2023

दिवाली से पहले ICICI और BOI ने दिया झटका, बढ़ाया MCLR, महंगा हो जाएगा होम और कार लोन

प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI और पब्लिक सेक्टर बैंक बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने MCLR बढ़ा दिया है। दोनों बैंकों की ये दरें 1 नवंबर 2023 से लागू हो गई है। ये कदम बैंकों ने पिछले महीने RBI की मॉनेटरी कमेटी की मीटिंग के बाद लिया गया है। पिछली बैठक में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि अभी रेट में और बढ़ोतरी की गुंजाइश है। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) MCLR में रिवीजन के बाद आईसीआईसीआई बैंक की ओवरनाइट, एक महीने की एमसीएलआर अब 8.50 प्रतिशत है। तीन महीने की एमसीएलआर वर्तमान में क्रमशः 8.55 प्रतिशत और 6 महीने की दर 8.90 प्रतिशत है। एक साल का एमसीएलआर 9 फीसदी है. बैंक ऑफ इंडिया एमसीएलआर (MCLR) में बढ़ोतरी के बाद बैंक ऑफ इंडिया की ओवरनाइट और एक महीने की एमसीएलआर क्रमशः 7.95 प्रतिशत और 8.20 प्रतिशत है। तीन महीने की एमसीएलआर अब 8.35 फीसदी और छह महीने की एमसीएलआर 8.55 फीसदी पर है। एक साल का एमसीएलआर में 8.75 प्रतिशत है, जबकि तीन साल का एमसीएलआर 8.95 प्रतिशत है। एमसीएलआर को आरबीआई ने 1 अप्रैल 2016 को लागू किया गया था। ये न्यूनतम लोन रेट है जिसके नीचे किसी बैंक को लोन देने की अनुमति नहीं है। एमसीएलआर तय करते समय कई कारकों को ध्यान में रखा जाता है जिसमें डिपॉजिट रेट, रेपो रेट, ऑपरेशनल कॉस्ट और कैश रिजर्स रेशो को बनाए रखने की कॉस्ट शामिल है। रेपो रेट में बदलाव का असर एमसीएलआर रेट पर पड़ता है। एमसीएलआर में बदलाव से लोन की ब्याज दर पर असर पड़ता है, जिससे कर्ज लेने वालों की ईएमआई बढ़ जाती है। ऑटो लोन, होम लोन और पर्सनल लोन की ईएमआई बढ़ेगी एमसीएलआर में बढ़ोतरी का असर होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन समेत इससे जुड़े सभी तरह के लोन की ब्याज दर पर देखने को मिलेगा। लोन ग्राहकों को पहले से अधिक EMI चुकनी होगी। नया लोन लेने वाले ग्राहकों को महंगा लोन मिलेगा। Jio लेकर आया शानदार दिवाली ऑफर, दे रहा है 23 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी, कॉल और डेटा सब मुफ्त

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/yzY6UGA
via

No comments:

Post a Comment