Gainers and Losers:हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन दायरे में बाजार नजर आया । अनसिक्योर्ड लोन पर RBI की सख्ती से NBFCs शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बैंकिंग, तेल-गैस शेयरों में बिकवाली रही जबकि मिडकैप शेयरों में खरीदारी रही। कंज्यूमर गुड्स, FMCG शेयरों में खरीदारी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 187.75 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 65,794.73 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 33.40 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 19731.80 के स्तर पर बंद हुआ। आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन L&T Finance Holdings | CMP Rs 141.2 | आज यह स्टॉक 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुआ। दरअसल RBI ने बैंकों और NBFC के लिए कंज्यूमर लोन का रिस्क वेटेज 25% बढ़ा दिया है। इसका मतलब कि अनसिक्योर्ड लोन डूबने के डर को देखते हुये बैंकों को अब पहले से 25% ज्यादा प्रोविजनिंग करनी पड़ेगी। Manappuram Finance | CMP Rs 154.45 | आज यह स्टॉक 3.77 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुआ। आरबीआई द्वारा एनबीएफसी पर 42.78 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के बाद शेयर में गिरावट देखने को मिली। RBL Bank | CMP Rs 235 | आज यह स्टॉक 7.68 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुआ। आरबीआई ने कहा है कि बैंकों द्वारा क्रेडिट कार्ड लोन के लिए रिस्क वेटेज 125 प्रतिशत से बढ़ाकर 150 प्रतिशत कर दिया गया। इस खबर का असर आज इस स्टॉक पर दिखा है। SJVN | CMP Rs 76 |आज यह स्टॉक 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के साथ पावर पर्चेज एग्रीमेंट किया है। ये PPA 200 MW विंड प्रोजेक्ट के लिए 3.24 रुपए प्रति यूनिट पर है। इस प्रोजेक्ट का अनुमानित लागत 1,400 करोड़ रुपए है। SJVN की विंड पोर्टफोलियो की कुल क्षमता 497.6 MW है। SBI Cards | CMP Rs 734.2 | आज यह स्टॉक 4.96 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुआ। इस गिरावट के पीछे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की कड़ाई है। दरअसल RBI ने बैंकों और NBFC के लिए कंज्यूमर लोन का रिस्क वेटेज 25% बढ़ा दिया है। बता दें कि बैंकों और NBFC के लिए अभी तक कंज्यूमर क्रेडिट का रिस्क वेटेज 100% था, जिसे अब बढ़ाकर 125% कर दिया गया है। TVS Motors | CMP Rs 1,752.75 | आज यह स्टॉक 4.07 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी ने यूरोपीय कंपनी Emil Frey के साथ रणनीतिक करार किया है। TVS की गाड़ियों के डिस्ट्रीब्युशन के लिए ये करार किया है। Emily Frey यूरोप की बड़ी इंपोर्टर्स और रिटेलर ऑटोमोबाइल कंपनी है। कंपनी की पहली छमाही के कुल कारोबार में एक्सपोर्ट का 25% योगदान रहा है। JSW Infrastructure | CMP Rs 209.95 | आज यह स्टॉक 4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। जेएसडब्लू इंफ्रास्ट्रक्चर को कर्नाटक में केनी पोर्ट डेवलप करने के लिए 4119 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का LoA मिला है। खबर का असर स्टॉक पर देखने को मिल सकता है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/AXeM9VZ
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
-
The US president is slated to highlight the launch of the framework as he meets with Japanese Prime Minister Fumio Kishida on Monday from ...
No comments:
Post a Comment