Wednesday, November 8, 2023

Air Pollution के कारण दिल्ली-मुंबई में बढ़ी एयर प्योरिफायर की सेल, Swiggy Instamart 10 मिनट में कर रहा है डिलीवरी

Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में बिगड़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) को देखते हुए स्विगी इंस्टामार्ट ग्राहक एयर प्यूरीफायर ऑर्डर कर रहे हैं। स्विगी की क्विक कॉमर्स ग्रॉसरी डिलीवरी के मुताबिक एयर प्योरिफायर की सेल लगातार बढ़ रही है। इंस्टामार्ट ने पिछले साल अक्टूबर की तुलना में इस साल अपने प्लेटफॉर्म पर एयर प्यूरीफायर के सर्च में 3233% की बढ़ोतरी देखी है। बढ़ते एयर पॉल्यूशन के कारण हवा की क्वालिटी लगातार गिर रही है। स्विगी इंस्टामार्ट ने कहा कि वे यह योजना बना रहे हैं कि नागरिकों को आने वाले त्योहारी सीजन के दौरान 10 मिनट के अंदतर एयर प्यूरीफायर मिल सके। सर्दी की शुरुआत के साथ ही दिल्ली एनसीआर में एयर पॉल्यूशन की समस्या बढ़ने लगती है। स्विगी इंस्टामार्ट ने एयर प्यूरीफायर की बड़ी रेन्ज का स्टॉक किया है। वह ग्राहकों को 33 फीसदी की छूट भी ऑफर कर रहे हैं। एयर प्यूरीफायर को हवा से दूषित पदार्थों और प्रदूषकों को हटाकर घर के अंदर की एयर क्वालिटीको बेहतर करने का काम करता है। ये आसपास के वातावरण से हवा खींचकर उसके अंदर से हानिकारक कणों और गैसों को फंसाने या बेअसर करने के लिए फिल्टर और मशीनरी का इस्तेमाल करता है। एयर प्योरिफायर का इस्तेमाल एलर्जी को कम करने, श्वसन स्वास्थ्य में सुधार, गंध को खत्म करना और एक स्वच्छ इनडोर वातावरण बनाए रखने के लिए किया जाता है। बढ़ते वायु प्रदूषण संकट से उबरने के लिए दिल्ली में फिर से ऑड-इवन शुरू किया है। दिल्ली-एनसीआर में स्कूल बंद करने के साथ कंस्ट्रक्शन का काम भी रोका गया है। दिल्ली में एंटर करने वाले आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले एलएनजी और सीएनजी ट्रकों को छोड़कर, बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कई दिनों तक AQI 500 के आसपास रहने के कारण दिल्ली के निवासी और एनसीआर के लोग जिस हवा में सांस ले रहे हैं वह एक दिन में 25-30 सिगरेट पीने के बराबर है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस बात पर जोर देते हैं कि किसी भी स्वस्थ व्यक्ति के लिए मानक AQI 50 से कम होना चाहिए। Diwali Picks: बेहतर रिटर्न के लिए दिवाली के सीजन में इन 7 शेयरों पर लगाएं दांव

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/yVsjOnl
via

No comments:

Post a Comment