Sunday, July 2, 2023

Traffic Challan: तरह-तरह क आवज नकलन वल हरन लगन पड जएग महग पलस कटग मट चलन

Traffic Challan: अगर आप भी अपने वाहन में तरह -तरह के आवाज निकालने वाले हॉर्न और साइलेंसर में बदलाव करा दिए हैं तो सावधान हो जाइयेगा। ऐसे वाहन मालिकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस मोटा चालान काटती है। वैसे भी मोटर व्हीकल एक्ट 2019 में जोड़े गए नए नियमों के मुताबिक, किसी भी वाहन में अलग से प्रेशर हॉर्न लगाना गैरकानूनी है। इसके कारण आपके साथ -साथ आपके आस -पास के लोगों को भी परेशानी होती है। इससे कोई बड़ा हादसा होने की आशंका बढ़ जाती है। वाहनों में प्रेशर हॉर्न, मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई में जुटी हुई है। दरअसल, तेज गति से बाइक चलाकर और कई बार किसी के पास जाकर ऐसे हॉर्न बजाने से दूसरा चालक घबरा जाता है। ऐसे में हादसों के चांस भी बढ़ जाते हैं। कई बार इसी तरह से लड़कियों के साथ छेड़खानी की खबरें भी आती हैं। जब ये युवक तेज हॉर्न और साइलेंसर की आवाज बजाकर उनके पास से गुजरते हैं। देखते ही पुलिस काट देती है चालान आपने कई बार ट्रकों या कारों में काफी तेज हॉर्न की आवाज सुनी होगी। ऐसे हॉर्न से बहुत से लोग परेशान होते हैँ। अगर किसी वाहन में ऐसा फैंसी सायरन और प्रेशर हॉर्न लगा हो तो पुलिस तुरंत उसे रोककर चालान काट देती है। ये सभी नियमों के खिलाफ है। अगर आप अपने हॉर्न को बाहर मार्केट से चेंज करवाते हैं और उसकी आवाज काफी तेज होती है तो उसे फैंसी प्रेशर हॉर्न की नजर से देखा जाता है। ऐसे लोगों को देखते ही रोक लेती है ट्रैफिक पुलिस। चालान की बात करें तो नियमों का उल्लंघन करने पर 10,000 रुपये का भारी भरकम चालान कट जाता है। इसके साथ-साथ पुलिस हॉर्न भी निकाल लेती है। इसलिए सलाह दी जाती है कि गाड़ियों प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे सड़क पर चल रहे अन्य लोगों को भी काफी समस्या होती है। Traffic Challan: ट्रैफिक चालान जमा नहीं करना पड़ेगा महंगा, घर से जब्त होंगे वाहन कभी नहीं लगवाएं मोडिफाई साइलेंसर बता दें कि हैवी हॉर्न और मोडिफाई साइलेंसर पर चालान का नियम है। मोडिफाइड साइलेंसर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के उल्लंघन के तहत आते हैं। इस तरह के मॉडिफिकेशन से सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण की है। कई चालक अपनी बाइक में तेज आवाज करने वाले होर्न और साइलेंसर लगवा लेते हैं। जिससे बाकी लोगों को परेशानी होती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/864YO7b
via

No comments:

Post a Comment