Saturday, July 1, 2023

Gujarat Monsoon Rain: गजरत क कई हसस म भर बरश जनगढ अमरल म रड अलरट NDRF और SDRF तनत

Gujarat Monsoon Rain: गुजरात (Gujarat) के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश (Heavy Rain) हुई, जिससे शहरों और गांवों के निचले इलाकों में पानी भर गया और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि NDRF और SDRF की टीम को कच्छ, जामनगर (Jamnagar), जूनागढ़ (Junagadh) और नवसारी (Navsari) में तैनात किया गया है, जो सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से हैं। अधिकारियों के अनुसार सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया और कई गांव जलमग्न हो गए। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद शहर के भी कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई और यात्रियों को असुविधा हुई। अधिकारियों ने कहा कि भारी बारिश के कारण कच्छ के गांधीधाम रेलवे स्टेशन जलमग्न हो गया, जबकि जूनागढ़, जामनगर, कच्छ, वलसाड, नवसारी, मेहसाणा और सूरत में कई गांव और कस्बे बाढ़ की चपेट में आ गए। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) के अनुसार जूनागढ़ जिले के विसावदर तालुका में शनिवार सुबह छह बजे खत्म हुए 24 घंटे की अवधि में 398 mm बारिश हुई। Rainfall Alert: इन राज्यों में 3 जुलाई तक होगी मूसलाधार बारिश, दिल्ली-NCR के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी SEOC के मुताबिक, जामनगर जिले के जामनगर तालुका में 269 mm बारिश हुई जबकि वलसाड के कपराडा में 247 mm, कच्छ के अंजार में 239 mm, नवसारी के खेरगाम में 222 mm बारिश हुई और ये जिले सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार रात गांधीनगर में SEOC में अधिकारियों के साथ एक इमरजेंसी बैठक की और उन्हें निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को निकालने सहित बचाव और राहत कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया। राज्य सरकार की ओर से जारी एक रिलीज के मुताबिक, भूपेंद्र पटेल ने जूनागढ़ और कच्छ के जिलाधिकारियों से बात की, जिन्होंने उन्हें बारिश की स्थिति के बारे में जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि शनिवार को राज्य में बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी और रविवार तक स्थिति सामान्य होने लगेगी। हालांकि, विभाग ने रविवार सुबह तक उत्तर और दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के जिलों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। IMD ने ये भी कहा कि बुधवार सुबह तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/GL3q9Cj
via

No comments:

Post a Comment