साउथ के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है। राम चरण और उपासना ने बेटी का नाम 'क्लिन कारा कोनिडेला (Klin Kaara Konidela)' रखा है। जन्म के 10 दिन बाद तेलुगु स्टार राम चरण और उनकी कारोबारी पत्नी उपासना शुक्रवार (30 जून) को एक पारंपरिक नामकरण समारोह में बच्ची ना नाम रखा गया। इसके बाद दादा मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने ट्विटर पर फैंस को लाडली पोती का नाम बताया। चिरंजीवी ने बताया है कि इस स्टारकिड का नाम क्लिन कारा कोनिडेला रखा गया है। बताया जा रहा है कि बच्ची का नाम एक पवित्र हिंदू ग्रंथ ललिता सहस्रनामम से लिया गया है, जिसमें हिंदू मां देवी ललिता देवी के हजारों नामों की सूची है। क्लिन कारा कोनिडेला नाम एक परिवर्तनकारी, शुद्ध करने वाली ऊर्जा का प्रतीक है जो आध्यात्मिक जागृति लाता है। तेलुगु सुपरस्टार ने नामकरण संस्कार की तस्वीरों वाला एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके परिवार को बच्ची के आसपास देखा जा सकता है। तस्वीरों में परिवार की खुशी साफ नजर आ रही है। राम चरण और उपासना ने भी नामकरण की रस्म की तस्वीरें शेयर कर बताया कि उनकी बेटी का नाम हिंदू टेक्स्ट Lalita Sahasranama से प्रेरित है। चिरंजीवी ने ट्विटर पर तस्वीरों के साथ लिखा, 'बेबी का नाम क्लिन कारा कोनिडेला है। इस नाम को 'ललिता सहस्त्रनाम' से लिया गया है। इसका मतलब शुद्ध करने वाली और परिवर्तनकारी एक एनर्जी से है, जो एक आध्यात्मिक जागृति लाती है। हम सभी को विश्वास है कि यह नन्ही परी जब बड़ी होगी, तो ये सारी खूबियां इसकी पर्सनैलिटी में शामिल होंगी।' ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम बनते ही अजित पवार ने NCP पर ठोका दावा, बोले- चुनाव चिन्ह के लिए लड़ेंगे तस्वीरों में राम चरण और उपासना के साथ बच्ची के दादा-दादी और नाना-नानी भी नजर आ रहे हैं। बच्ची कपड़े के बने झूले में झूल रही है और सभी लोग एकदम खुश नजर आ रहे हैं। कपल ने 20 जून को एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया था। 11 साल बाद बने पिता चिरंजीवी के बेटे और सुपरहिट फिल्म RRR एक्टर राम चरण शादी के 11 साल बाद पिता बने हैं। उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी ने अपनी पहली संतान के रूप में एक बेटी को जन्म दिया है। जब जन्म की खबरें आई तो इस दौरान चिरंजीवी और राम चरण के प्रशंसकों ने बेटी के जन्म पर जश्न मनाया। कुछ जगहों पर उन्होंने प्रार्थना की और पटाखे फोड़े। View this post on Instagram A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan) चिरंजीवी ने पत्रकारों से कहा था कि आज देर रात एक बज कर करीब 49 मिनट पर, राम चरण की पत्नी उपासना ने एक बेटी को जन्म दिया। हमारा परिवार बहुत खुश है। हम कई सालों से चाह रहे थे कि ये दोनों माता-पिता बनें और हमारा परिवार आगे बढ़े। भगवान की कृपा और दुआओं से यह सच हो गया। इससे पहले उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "राजकुमारी का स्वागत है। आपके आगमन पर लाखों लोगों के बड़े परिवार के बीच खुशी का माहौल है और आपके जन्म पर आपके माता-पिता और दादा-दादी बहुत खुश हैं। हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।" And the baby’s name is ‘Klin Kaara Konidela ‘.. Taken from the Lalitha Sahasranamam .. the name ‘Klin Kaara’ .. signifies a transformative purifying energy that brings about a spiritual awakening! All of us are sure the little one, the Little Princess will imbibe these… pic.twitter.com/OKCf7Hw18z — Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) June 30, 2023
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4bq3xp8
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
-
Business software group SAP forecast flat revenue and a decline in operating profit in 2021, as it released preliminary annual results that ...
-
The number of Covid-19 deaths globally has been dropping for the past three weeks from Top World News- News18.com https://ift.tt/uex9Mhf
No comments:
Post a Comment