स्टॉक के प्रमुख सूचकांक नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। लेकिन, Nifty 500 में ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जिनकी कीमतें अपने ऑल टाइम हाई से दूर हैं। कुल 76 फीसदी यानी 382 ऐसी कंपनियां हैं, जिनके शेयर के प्राइस उनके ऑल-टाइम हाई से दूर हैं। दूसरी तरह, निफ्टी 500 में ऐसे 225 स्टॉक्स हैं, जिनकी कीमतें एक साल के सबसे हाई लेवल पर पहुंच गई हैं या उसके करीब हैं। एनालिस्ट्स का कहना है कि इससे पता चलता है कि स्टॉक सेलेक्शन कितना मायने रखता है। बुल रन में भी गलत सेलेक्श से हो सकता है लॉस एचडीएफसी सिक्योरिटीज के डिप्टी हेड ऑफ रिटेल रिसर्च देवर्ष वकील ने कहा कि स्ट्रॉन्ग बुल रन के दौरान (जैसा बुल रन अभी है) भी गलत स्टॉक में निवेश या किसी अच्छे स्टॉक को हाई प्राइस पर खरीदने से आपके रिटर्न पर असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा, "इनवेस्ट करने से पहले आपको कंपनी के मैनेजमेंट की क्वालिटी, वैल्यूएशन और फ्यूचर ग्रोथ अर्निंग्स के बारे में जान लेना चाहिए। इनका स्टॉक्स के संभावित रिटर्न में बड़ा रोल है।" कई स्टॉक्स अपने पीक से अब भी दूर निफ्टी 500 इंडेक्स के करीब 17 स्टॉक्स अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 80-90 फीसदी नीचे चल रहे हैं। इसके अलावा 74 स्टॉक्स ऐसे हैं जो अपने पीक लेवल से करीब 50-80 फीसदी नीचे हैं। 193 शेयर ऐसे है, जिनके प्राइसेज उनके ऑल-टाइम हाई से 20 से 50 फीसदी नीचे चल रहे हैं। 72 ऐसे स्टॉक्स हैं जिनके प्राइसेज उनके रिकॉर्ड हाई से 10-20 फीसदी नीचे हैं। पिछड़ने वालों में कई दिग्गज कंपनियां भी शामिल ब्लूचिप शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर अपने ऑल-टाइम हाई से 9 फीसदी दूर है। इसने 29 अप्रैल, 2022 को अपना ऑल टाइम हाई बनाया था। तब यह 2,856.15 रुपये पर पहुंच गया था। Tata Motors का शेयर अपने 605 रुपये के रिकॉर्ड हाई से 2.5 फीसदी दूर है। इस स्टॉक ने 3 फरवरी, 2015 को अपना ऑल टाइम हाई बनाया था। Infosys Ltd, Tech Mahindra Ltd, Wipro Ltd, IndusInd Bank, Kotak Mahindra Bank, Bajaj Finance और Bajaj Finserv के शेयर भी अपने ऑल टाइम हाई से दूर हैं। कई साल से लाइफ-टाइम हाई छूने का कर रहे इंतजार ऐसे कई स्टॉक हैं जो कई साल से अपने लाइफ टाइम हाई को पार करने का इंतजार कर रहे हैं। इनमें NTPC, ONGC, Sun Pharma, Coal India, Hero Motocorp और BPCL शामिल हैं। NTPC का शेयर जनवरी 2008 में अपने रिकॉर्ड हाई पर था। ओएनजीसी ने जून 2014 में अपना ऑल टाइम हाई बनाया था। सन फार्म और कोल इंडिया भी 2015 के बाद अपने ऑल टाइम हाई को छूने का इंतजार कर रहे हैं। Hero Motocorp और BPCL ने 2017 में लाइफ टाइम हाई बनाए थे। IndusInd Bank ने अगस्त 2018 में अपना ऑल टाइम हाई बनाया था। Tata Consultancy Services, UPL, Dr Reddy's Lab, Tata Steel Ltd, Hindustan Unilever Ltd, Divi's Lab और Apollo Hospitals ने 2021 में अपना लाइफ टाइम हाई बनाए थे। लेकिन उसके बाद से वे लेवल को नहीं छू पाए हैं। LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने कहा, "जो शेयर पिछड़ते दिख रहे हैं, वे चिंता पैदा करते हैं क्योंकि उनका प्रदर्शन बाजार के बुलिश सेंटिमेंट से मेल नहीं खाता है। हालांकि, यह समझना जरूरी है कि स्टॉक मार्केट गतिशील होता है और शेयरों की अपनी-अपनी अलग चाल हो सकती है। हालांकि, बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी उनके स्ट्रॉन्ग परफॉर्मेंस को बताती है। इससे मार्केट और मार्केट पार्टिसिपेंट्स का भरोसा बढ़ता है।"
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/D4NerPK
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
-
Business software group SAP forecast flat revenue and a decline in operating profit in 2021, as it released preliminary annual results that ...
-
The number of Covid-19 deaths globally has been dropping for the past three weeks from Top World News- News18.com https://ift.tt/uex9Mhf
No comments:
Post a Comment