Tuesday, July 11, 2023

Market outlok: ससकस 270 अक भग नफट 19450 क करब बद जनए 12 जलई क कस रह सकत ह इनक चल

Market outlok:11 जुलाई को बाजार एक छोटे दायरे में घूमने के बाद हरे निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स 273 अंक की बढ़त के साथ 65617.84 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 83.50 अंक बढ़कर 19439.40 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मार्केट ब्रेड्थ भी पॉजिटिव रही। करीब 1892 शेयरों में बढ़त देखने को मिली जबकि 1496 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, 117 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। ब्रॉडर मार्केट की तेजी आज भी जारी रही। निफ्टी के मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। निफ्टी 50 इंडेक्स के टॉप मूवर्स पर नजर डालें तो सन फार्मा और आयशर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। वहीं, यूपीएल 2.4 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील 1.6 फीसदी गिरकर बंद हुए। डॉलर के मुकाबले रुपया भी बढ़कर हुआ बंद एफएंडओ सेगमेंट में, टाटा कम्युनिकेशंस, डिक्सन टेक्नोलॉजीज और पॉलीकैब उन शेयरों में से थे, जिनमें लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। जबकि दीपक नाइट्राइट, नवीन फ्लोरीन, बंधन बैंक में शॉर्ट-कवरिंग देखी गई। मेटल और पीएसयू बैंक को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। ऑटो, पावर, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स और हेल्थ केयर में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। भारतीय रुपया भी आज सोमवार के 82.57 की क्लोजिंग के मुकाबले 21 पैसे बढ़कर 82.36 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। बाजार को अब पहली तिमाही के नतीजों का इंतजार जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि बाजार अब पहली तिमाही के नतीजों का इंतजार कर रहा है। आईटी सेक्टर के नतीजे कल से शुरू हो रहें हैं। चीन के संभावित प्रोत्साहन पैकेज और अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों में नरमी की उम्मीद से भी बाजार को सपोर्ट मिला है। भारतीय इक्विटी मार्केट का वैल्यूएशन अपने दीर्घकालिक औसत से थोड़ा ज्यादा है। लेकिन वित्त वर्ष 2024 में कंपनियों के प्रदर्शन में मजबूती की संभावना को देखते हुए भारतीय बाजार बहुत महंगे नहीं लग रहे हैं। बैंक निफ्टी में दोनों तरफ कमाई के मौके एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी पर वर्तमान में मंदड़ियों के कब्जा है। इसमें ऊपरी स्तर से बिकवाली का दबाव बना हुआ है। बैंक निफ्टी को 45200 के स्तर पर एक मजबूत प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है, जिसे पार करना मुश्किल साबित हो रहा है। वर्तमान में बैंक निफ्टी 44800-44750 के अहम सपोर्ट जोन के पास कारोबार कर रहा है। अगर ये सपोर्ट टूटता है तो फिर निफ्टी बैंक 20-डे मूविंग एवरेज (20डीएमए) की ओर फिसल सकता है जो 44500-44000 की रेंज पर स्थित है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 44500-45500 के बड़े दायरे में कारोबार कर रहा है। ऐसे रेंज बाउंड मूवमेंट में ट्रेडर को ऊपर और नीचे दोनों तरफ मिलने वाले मौकों का फायदा उठाना चाहिए। बुधवार को जारी होने वाले भारत और अमेरिका के महंगाई आंकड़ों पर रहेगी नजर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि पिछले 6 कारोबारी सत्रों से निफ्टी 19400-19500 के बीच कारोबार कर रहा है और निचले स्तरों पर इसमें मजबूती देखने को मिली है। आज भी कई बड़े बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में मुनाफावसूली के बावजूद निफ्टी ने बढ़त बरकरार रखी। उम्मीद है कि कंपनियों के अच्छे नतीजों, एफआईआई की तरफ से लगातार हो रही खऱीदारी और बेहतर मानसून के कारण बाजार की तेजी जारी रहेगी। टेक शेयरों के एक्शन में रहने की संभावना है क्योंकि टीसीएस और एचसीएल टेक बुधवार को अपने नतीजे घोषित करेंगे। निवेशकों की नजर बुधवार को जारी होने वाले भारत और अमेरिका के महंगाई आंकड़ों पर भी रहेगी। Daily Voice: बाजार में अभी और तेजी बाकी, निफ्टी इसी साल हिट करेगा 21000 का स्तर निफ्टी के लिए 19400/19300 पर सपोर्ट एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी की शुरुआत तेजी के साथ हुई लेकिन पूरे दिन इसमें भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि,बाजार ओवर ऑल ट्रेंड तेजी का ही बना रहा। निफ्टी अपने निकट अवधि के मूविंग औसत से ऊपर बना हुआ है ये तेजी का संकेत है। आरएसआई ने बाजार में संभावित गिरावट का संकेत देते हुए एक बियरिश क्रॉसओवर का संकेत दिया है। अब निफ्टी के लिए 19400/19300 पर सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ 19550 पर रजिस्टेंस है।   डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/L2t8xSU
via

No comments:

Post a Comment