ऑस्ट्रिया में एक न्यूजपेपर "Wiener Zeitung" (वीनर जाईतुंग) पिछले 320 वर्षों से हर दिन की खबरों से लोगों को अपडेट कर रहा था लेकिन अब इसे बंद करना पड़ा है। इसका आखिरी संस्करण शुक्रवार को निकला। इस न्यूजपेपर के बंद होने की मुख्य वजह रेवेन्यू में गिरावट है जिसके चलते न्यूजपेपर के सामने वित्तीय दिक्कतें आईं। अपने फाइनल एडीशन के फ्रंट पेज पर न्यूजपेपर ने अपनी विरासत को पेश किया है। फ्रंट पेज में लिखा है, "116,840 दिन, 3,839 महीने, 320 साल, 12 राष्ट्रपति, 10 केसर, 2 रिपब्लिक, 1 न्यूजपेपर।" इतनी बड़ी विरासत वाले न्यूजपेपर के बंद होने पर ट्विटर पर खलबली मच गई और कुछ यूजर्स ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) से इसे खरीदने की आग्रह किया है। The oldest newspaper in the world - the Wiener Zeitung - has been printed for the last time. This is the final front page pic.twitter.com/M28gHihw7W — James Jackson (@derJamesJackson) June 30, 2023 क्यों बंद हुआ न्यूजपेपर इस न्यूजपेपर को 8 अगस्त 1703 को शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य खबरों को बिना किसी सुर लय ताल यानी कवियों की भाषा में पेश किए बस सीधे जस का तस पेश करने का था। पहले इसका नाम "Wiennerisches Diarium" था। धीरे-धीरे देशी-विदेशी, संस्कृति और विदेशी खबरों को लेकर इसके लेखों की विस्तृत रेंज ने इसकी प्रसिद्धि बढ़ाई। अब Dream11 की जर्सी पहनकर खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, BCCI का बड़ा ऐलान हालांकि हाल ही में एक कानून में बदलाव के चलते इसकी वित्तीय दिक्कतें शुरू हो गई। कानून में बदलाव के चलते कंपनियों को इसके प्रिंट एडीशन में कॉमर्शियल रजिस्ट्री में बदलाव प्रकाशित करने की जरूरत खत्म हो गई। न्यूजपेपर को मजबूरी में अपने 63 एंप्लॉयीज की छंटनी करनी पड़ी और एडिटोरियल स्टॉफ को घटाकर 20 मेंबर्स तक लाना पड़ा। बिना अकाउंट बनाए नहीं देख सकेंगे ट्वीट, Twitter ने एकाएक इस कारण बदले नियम यूजर्स ने Elon Musk से लगाई बचाने की गुहार "Wiener Zeitung" न्यूजपेपर बंद हो गया है। इसने कई ट्विटर यूजर को निराश कर दिया है। एक यूजर ने लिखा है कि वह विएना में है और आज के दिन के आखिरी एडीशन को वह खोजकर लेगा और इसे फ्रेम कर के संजोकर रखेगा। एक यूजर ने एलॉन मस्क को टैग कर के पूछा है कि क्या वह इस न्यूजपेपर को खरीद सकते हैं? एक यूजर ने लिखा कि यह बहुत दुखी करने वाला है लेकिन उम्मीद करते हैं कि यह ऑनलाइन मिलेगा।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/czIwsZu
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
-
The US president is slated to highlight the launch of the framework as he meets with Japanese Prime Minister Fumio Kishida on Monday from ...
No comments:
Post a Comment