Saturday, July 5, 2025

Neeraj Chopra Classic 2025 के लिए 16 स्पॉन्सर्स ने खोला दिल, ₹8-12 करोड़ तक रेवेन्यू की उम्मीद; कहां और कैसे देखें ईवेंट

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा के नाम पर भारत में पहला वर्ल्ड क्लास, स्टैंडअलोन अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक टूर्नामेंट (International Javelin Competition) 'नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025' 5 जुलाई को श्री कांतीरावा स्टेडियम में हो रहा है। इस ईवेंट को आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड एथलेटिक्स ने कैटेगरी-ए गोल्ड ईवेंट के तौर पर मान्यता दी है। यह एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद भारत में सबसे बड़ी एथलेटिक प्रतियोगिताओं में से एक है। टूर्नामेंट में नीरज चोपड़ा भी हिस्सा ले रहे हैं। उनके अलावा इसमें सचिन यादव, रोहित यादव, जर्मनी के थॉमस रोहलर और केन्या के जूलियस येगो सहित कई टॉप के भाला फेंक खिलाड़ी शामिल हैं। नीरज चोपड़ा का मानना है कि यह भारतीय एथलेटिक्स में एक नए चैप्टर की शुरूआत है और ऐसे कुछ और विश्व स्तरीय टूर्नामेंट यहां होने चाहिए। ।

इस टूर्नामेंट को 16 स्पॉन्सर मिले हैं। टैलेंट मैनेजर और मार्केटर्स का कहना है कि यह एक बड़ी उपलब्धि है, खासकर एक नॉन-क्रिकेट स्पोर्ट्स के लिए। रेडिफ्यूजन ब्रांड सॉल्यूशन के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप गोयल का कहना है कि क्योंकि यह वर्ल्ड एथलेटिक्स कैटेगरी-ए का ईवेंट है, इसलिए इसका मतलब है कि यह अपने कद के मामले में केवल ओलंपिक खेलों, डायमंड लीग और डायमंड फाइनल और इनडोर, आउटडोर और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप से पीछे है।

स्पॉन्सर्स की लिस्ट

नीरज चोपड़ा क्लासिक में दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ एथलीट 5 जुलाई को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। स्पॉन्सर्स में 'एक्सीलरेटेड बाय' में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड का नाम है। ऑफिशियल पार्टनर वीजा है, ऑफिशियल एंटरटेनमेंट पार्टनर स्टेज ऐप, फिक्सडर्मा ऑफिशियल स्किनकेयर पार्टनर है, ऑडी इंडिया ऑफिशियल मोबिलिटी पार्टनर है, बॉडीआर्मर लाइट ORS ऑफिशियल हाइड्रेशन पार्टनर है, ड्युओलिंगो इंग्लिश टेस्ट ऑफिशियल लर्निंग पार्टनर और अंडर आर्मर ऑफिशियल एथलेटिक परफॉरमेंस पार्टनर है।

अन्य स्पॉन्सर्स की बात करें तो ऑफिशियल हॉस्पिटैलिटी पार्टनर के रूप में रेडिसन होटल समूह है। वहीं ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट पार्टनर जियोहॉटस्टार, ऑफिशियल वाई-फाई पार्टनर ACT, ऑफिशियल हेल्थकेयर पार्टनर बैंगलोर बैपटिस्ट हॉस्पिटल, ऑफिशियल रेडियो पार्टनर रेडियो सिटी, ऑफिशियल कंटेंट पार्टनर स्नैपचैट, ऑफिशियल आउटडोर पार्टनर मेरा होर्डिंग और ऑफिशियल फैन मर्चेंडाइज पार्टनर फैनकोड शॉप है।

Rishabh Pant: 'मुझे पता नहीं...', दूसरे टेस्ट के बीच इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने ऋषभ पंत को लेकर कही चौंकाने वाली बात!

ईवेंट से कितना स्पॉन्सरशिप रेवेन्यू आने की उम्मीद

स्पोर्ट्स मार्केटिंग फर्म ISG के मैनेजिंग पार्टनर अभिषेक शर्मा के मुताबिक, स्पॉन्सर्स में प्रेजेंटिंग, पावर्ड-बाय और एसोसिएट स्पॉन्सर्स शामिल हैं। इसलिए इस ईवेंट से आसानी से 8-10 करोड़ रुपये का स्पॉन्सरशिप रेवेन्यू आने की उम्मीद है। पहले एडिशन के लिए यह एक अच्छा खासा अमाउंट है और भविष्य के एडिशंस के लिए एक मजबूत बेस तैयार करता है। शर्मा का यह भी कहना है कि अगर अच्छी तरह से मार्केटिंग की जाए, तो ब्रॉडकास्टर सिर्फ मीडिया बिक्री और डिजिटल इन्वेंट्री के जरिए ही एडवर्टाइजमेंट रेवेन्यू में लगभग 3-5 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं।

मीडिया केयर ब्रांड सॉल्यूशंस के डायरेक्टर यासीन हमीदानी का भी अनुमान है कि इस ईवेंट से 8-12 करोड़ रुपये का स्पॉन्सरशिप रेवेन्यू आएगा। इसमें कैटेगरी स्पॉन्सरशिप, ऑन ग्राउंड ब्रांडिंग और डिजिटल टाईअप्स शामिल हैं। भले ही यह क्रिकेट के मुकाबले कम है लेकिन अपनी तरह के पहले एथलेटिक्स ईवेंट के लिए काफी मायने रखता है। यह दर्शाता है कि ओलंपिक खेलों से जुड़े टूर्नामेंट में भी स्पॉन्सर्स की दिलचस्पी है। ब्रांड नीरज चोपड़ा की मजबूत, क्लीन और प्रेरणा देने वाली इमेज का फायदा उठा रहे हैं।

कैसे देखें ईवेंट

टूर्नामेंट को स्टेडियम में जाकर देखने के लिए टिकट जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप पर चेक की जा सकती हैं। कीमत 499 रुपये से शुरू है। घर पर रहकर इसे जियोहॉटस्टार, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 2 पर शाम 7 बजे से लाइव देखा जा सकता है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/WLZJPRE
via

No comments:

Post a Comment