अमेरिका में राष्ट्रपति पद की भारतवंशी उम्मीदवार निक्की हेली (Nikki Haley) की खूब आलोचना हो रही है। दरअसल, उन्होंने इंडिया को सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले देशों में से एक बताया है। उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए इंडिया और चीन के खिलाफ सख्ती बरतने की भी बात कही है। उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि अगर हम पर्यावरण को लेकर गंभीर होना चाहते हैं तो हमें इंडिया और चीन को रोकना होगा। उन्होंने दोनों देशों को सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाला देश बताया था। हेली को तत्यों की जानकारी नहीं हेली की इसलिए भी आलोचना हो रही है, क्योंकि स्टडी के मुताबिक अमेरिका प्रदूषण फैलाने के मामले में नंबर एक पायदान पर है। वह पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले गैसों का सबसे बड़ा स्रोत है। दुनिया में कार्बन डाइआक्साइड के एक-चौथाई उत्सर्जन के लिए अकेले अमेरिका जिम्मेदार है। Twitter पर यूजर्स ने हेली को इस तथ्य से अवगत कराया है। यह भी पढ़ें : जबरदस्ती इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स बेचने वाले बैंकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी, IRDAI के पूर्व चेयरमैन ने जताई नाराजगी If we want to be serious about saving the environment, we need to confront India and China. They are some of the biggest polluters. — Nikki Haley (@NikkiHaley) June 5, 2023 भारतवंशी की सफलता का जश्न मनाने पर लोग रोक पहले भी इंडिया पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं। लेकिन, इंडिया ने हर बार अमेरिका और प्रदूषण फैलाने के लिए दूसरे जिम्मेदार देशों को आइना दिखाया है। ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने लिखा है कि भारतीय मूल की एक नेता ने गलत जानकारियों के आधार पर इंडिया को बढ़ते प्रदूषण के लिए जिम्मेदार बताया है। यूजर्स का कहना है कि इंडिया को अब विदेश में भारतीय मूल के लोगों की सफलता पर जश्न मनाना बंद कर देना चाहिए। Ms Haley, “The only thing you need to confront is reality” https://t.co/3dIXNiLt3u — Al Bhagwa (@BeingBhagwa) June 5, 2023 भारतवंशी लोगों को अपनी विरासत को समझने की जरूरत एक यूजर ने लिखा है कि इस महिला ने यह दिखा दिया है कि क्यों भारतीय लोगों को इंडियन मूल के किसी व्यक्ति की विदेश में हासिल सफलता का जश्न क्यों नहीं मनाना चाहिए। अच्छा यह होगा कि हमें इंतजार करना चाहिए और ऐसे लोगों को अपनी विरासत को जानने और समझने का मौका देना चाहिए। उसके बाद ही हमें उनकी सफलता का जश्न मनाना चाहिए। Ms Haley, “The only thing you need to confront is reality” https://t.co/3dIXNiLt3u — Al Bhagwa (@BeingBhagwa) June 5, 2023 डोनाल्ड ट्रंप ने भी इंडिया पर लगाया था आरोप ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी अमेरिका के एक बड़े नेता ने प्रदूषण के लिए इंडिया और चीन को जिम्मेदार ठहराया है। सितंबर में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंडिया, चीन और रूस को दुनिया में बढ़ते प्रदूषण के लिए जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि चीन हवा में धूल भेजता है। ऐसा रूस और इंडिया भी करते हैं। एक दूसरे मौके पर ट्रंप ने इंडिया की हवा को बहुत खराब बताया था।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/710J2dI
via 
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
- 
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
 - 
The number of Covid-19 deaths globally has been dropping for the past three weeks from Top World News- News18.com https://ift.tt/uex9Mhf
 - 
Business software group SAP forecast flat revenue and a decline in operating profit in 2021, as it released preliminary annual results that ...
 
No comments:
Post a Comment