Saturday, June 3, 2023

दिल्ली में नायब तहसीलदार समेत कई पदों पर निकली है वैकेंसी, जानें कब तक कर पाएंगे इसमें अप्लाई

अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं या फिर दिल्ली में सरकारी जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए एक काफी अच्छी खबर है। दरअसल दिल्ली में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी जारी की गई है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) में नायब तहसीलदार समेत कई सारे पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसमें अप्लाई करके सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा कर सकते हैं। आइये जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी हर एक डिटेल के बारे में। DDA में निकली है बड़े पैमाने पर वैकेंसी दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) में नायब तहसीलदार, पटवारी, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर और लीगल असिस्टेंट समेत कई सारे पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर ऑनलाइन तरीके से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया के तहत निकाले गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए 3 जून से ही अप्लीकेशन भरे जाने की शुरुआत हो गई है। वहीं इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 जुलाई 2023 है। UPSC CDS: भारतीय सेना में निकली है अधिकारियों की वैकेंसी, फॉर्म भरने के लिए बचे हैं केवल कुछ ही दिन कितने उम्मीदवार किए जाएंगे सेलेक्ट दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) में निकली इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 687 उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया जाएगा। वहीं अगर सेलेक्शन की बात करें तो उम्मीदवारों का सेलेक्शन सिंगल फेज ऑनलाइन एग्जाम या फिर डुअल फेज ऑनलाइन एग्जाम के जरिए किया जाएगा। वहीं इसके लिए लिखित परीक्षा 1 अगस्त 2023 से 30 सितंबर 2023 के बीच आयोजित कराई जाएगी। क्या है फॉर्म फीस और कितनी मिलेगी सैलरी अगर आप जनरल या फिर ओबीसी कटेगरी में आते हैं तो फॉर्म भरने के लिए आपको 1,000 रुपये भरने होंगे। वहीं एससी, एसटी, महिला और भूरपूर्व सैनिकों को आवेदन फीस से राहत दी गई है। वहीं अगर हम उम्र सीमा की बात करें तो यह अलग अलग पदों के लिए अलग अलग है। इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/QxZYra2
via

No comments:

Post a Comment