ओडिशा ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) में मारे गए लोगों के लिए दुनिया भर से संवेदनाएं उमड़ पड़ी हैं। ताइवान के राष्ट्रपति त्साई-इंग वेन, कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग और भारत में अमेरिकी दूत एरिक गार्सेटी ने ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित लोगों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी इस भीषण हादसे पर शोक जताया है। दुनिया भर के नेताओं ने ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों और भारत सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताई है। ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मरन वालों संख्या शनिवार को बढ़कर 261 हो गई और इस हादसे में 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। जापान के प्रधानमंत्री किशिदा ने रेल दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक शोक संदेश भेजा। किशिदा ने एक बयान में कहा, "ओडिशा में रेल दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु और लोगों के घायल होने के समाचार से मुझे गहरा दुख हुआ है। जापान सरकार और उसके लोगों की ओर से, मैं हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति शोक प्रकट करता हूं और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।" PM Modi @narendramodi, I am deeply saddened by the news of the loss of many precious lives and the injuries in the train accident in the State of Odisha. On behalf of the Government of Japan and people, — 岸田文雄 (@kishida230) June 3, 2023 जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी ने भी हादसे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर को शोक संदेश भेजा है। कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में कनाडा के लोग भारत के लोगों के साथ खड़े हैं। ट्रूडो ने कहा, "ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना की तस्वीरों और खबरों से व्यथित हूं। मैं अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। इस मुश्किल घड़ी में कनाडा के लोग भारत के लोगों के साथ खड़े हैं।" The images and reports of the train crash in Odisha, India break my heart. I’m sending my deepest condolences to those who lost loved ones, and I’m keeping the injured in my thoughts. At this difficult time, Canadians are standing with the people of India. — Justin Trudeau (@JustinTrudeau) June 3, 2023 जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में जर्मनी भारत के साथ खड़ा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं भारत में ट्रेन दुर्घटना से बहुत दुखी हूं, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए और घायल हुए। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों, घायलों और उनके परिवारों के साथ हैं। जर्मनी इस कठिन समय में भारत के साथ खड़ा है।" Das Zugunglück in #Indien mit hunderten Toten und Verletzten erschüttert mich zutiefst. Meine Gedanken sind bei den Opfern, Verletzten und ihren Familien. Deutschland steht an der Seite Indiens in dieser schweren Zeit. — Bundeskanzler Olaf Scholz (@Bundeskanzler) June 3, 2023 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी अपने देश के लोगों की ओर से शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "भारत में एक ट्रेन दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ। मैं इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।" Deeply saddened by the loss of hundreds of lives in a train accident in India. I extend my heartfelt condolences to the bereaved families who lost their loved ones in this tragedy. Prayers for speedy recovery of the injured. — Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) June 3, 2023 भारत के चार दिवसीय दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘‘प्रचंड’’ ने ट्वीट किया, "ओडिशा में ट्रेन हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। मैं दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सरकार और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।" श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा कि ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के बारे में जानकर उन्हें गहरा दुख हुआ। उन्होंने हादसे में प्रभावित सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने ट्वीट किया, "ओडिशा में दुखद ट्रेन दुर्घटना का पता चला। भारत के लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं। हादसे के पीड़ितों के परिजनों को शक्ति मिले। हम आपका दुख साझा करते हैं और घायलों के शीघ्र ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।" इटली के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो ताजानी ने भी ट्रेन हादसे पर शोक जताया। ताजानी ने ट्वीट किया, ‘‘बालासोर में हुई दुखद ट्रेन दुर्घटना के लिए इटली सरकार भारत के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है। मैं पीड़ितों और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं, मुझे उम्मीद है कि जो लोग फंसे हुए हैं, उन्हें बचा लिया जाएगा।’’ Coromandel Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे वाली जगह पहुंचे PM मोदी, रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया जायजा संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी ने भी रेल दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों और घायलों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। महासभा के 77वें सत्र के अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘‘ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ। मेरी भावनाएं पीड़ितों, उनके परिवारों के साथ हैं। भारत सरकार और लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने भी पीड़ितों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ताइवान भारत में ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा है। मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और आशा करती हूं कि बचाव अभियान उन सभी जरूरतमंदों को बचा सकता है।’’ यूके के प्रधान मंत्री सुनक ने दुखद दुर्घटना में प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना और समर्थन जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, "मेरे संवेदना और प्रार्थना प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और ओडिशा में दुखद घटनाओं से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मारे गए लोगों के परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना, और जीवित बचे लोगों और मदद करने के लिए अथक प्रयास करने वालों के लिए मेरा हार्दिक समर्थन और प्रशंसा।" My thoughts and prayers are with @narendramodi and with all affected by the tragic events in Odisha. My deepest condolences to the family and friends of those killed, and my heartfelt support and admiration to the survivors and those working tirelessly to respond. — Rishi Sunak (@RishiSunak) June 3, 2023 रूसी विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, "राष्ट्रपति पुतिन ने ओडिशा में घातक ट्रेन दुर्घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी को अपनी संवेदना भेजी। हम इस दुखद दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के दुख में शामिल हैं, और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।" President Putin sent his condolences to @rashtrapatibhvn & @narendramodi over the deadly train collision in Odisha. We share the grief of those who lost their loved ones in this tragic accident,& wish a speedy recovery for those injured. https://t.co/qc7SSAoOfG pic.twitter.com/NEXosUmOru — MFA Russia (@mfa_russia) June 3, 2023
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/oRCgmLG
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The Doha accord would see thousands of American troops quit Afghanistan in a phased plan after more than 18 years in return for various secu...
-
A mysterious dissident group accused of breaking into the North Korea's embassy in Madrid last month said on Thursday it was temporarily...
-
The launch on Monday came two days North Korea's state media said leader Kim Jong Un supervised an artillery drill aimed at testing the ...
No comments:
Post a Comment