Monday, May 15, 2023

Sachin Pilot: 'मुझे कोई पद मिले या न मिले...' कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान में अपनी सरकार को दिया अल्टीमेटम

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje Scindia) पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस (Congress) नेता सचिन पायलट (Schina Pilot) की जन संघर्ष यात्रा (Jan Sangarsh Yatra) आज खत्म हो गई। अपने पांच दिन के पैदल मार्च के समापन पर अजमेर हाइवे के किनारे कमला नेहरू नगर में एक मेगा रैली को संबोधित करते हुए, पायलट ने कहा कि वह राज्य में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कुछ भी बलिदान करने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि अगर राज्‍य सरकार ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के मामलों की जांच सहित उनकी तीन मांगें नहीं मानीं, तो वे पूरे राज्‍य में आंदोलन करेंगे। पायलट ने इसके लिए राज्‍य की कांग्रेस सरकार को इस महीने के आखिर तक यानी 15 दिन का समय दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी पहली मांग है कि राज्‍य सरकार राजस्‍थान लोकसेवा आयोग (RPSC) को बंद कर, पूरे सिस्ट को दोबारा से बनाए, नए कानून मापदंड बनें और पारदर्शिता से लोगों का चयन हो। उन्‍होंने कहा, "मेरी दूसरी मांग है कि पेपर लीक से प्रभावित हर एक नौजवान को सही आर्थिक मुआवजा दिया जाना चाहिए। तीसरी मांग है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ लगे आरोपों की उच्‍च स्‍तरीय जांच कराई जाए।" पायलट ने आगे कहा, "इस महीने के आखिर तक, नौजवानों के हित में और भ्रष्टाचार के खिलाफ, ये तीनों मांगें अगर नहीं मानी गईं तो.... मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं क‍ि अभी मैंने गांधीवादी तरीके से एक दिन का अनशन किया, जनसंघर्ष यात्रा निकाली है। महीने के आखिर तक अगर कार्रवाई नहीं होती है तो मैं पूरे प्रदेश में आंदोलन करूंगा आप लोगों के साथ। जनता के साथ रहेंगे ... गांव, ढाणी, शहरों में हम पैदल चलेंगे। जनता को साथ लेकर चलेंगे, न्‍याय करवाएंगे। आपकी बात को रखते रहेंगे।’’ Karnataka CM Updates: दिल्ली भेजा गया अगले मुख्यमंत्री का फैसला, डीके को कांग्रेस से बर्थडे गिफ्ट का इंतजार, पढ़ें कर्नाटक के सभी अपडेट इसके साथ ही पायलट ने कहा क‍ि उनकी निष्ठा और ईमानदारी पर उनके घोर विरोधी भी उंगली नहीं उठा सकते। उन्‍होंने कहा, "मैं किसी पद पर रहूं या नहीं, मैं राजस्‍थान की जनता की सेवा अपनी आखिरी सांस तक करता रहूंगा।" दरअसल पायलट ने पांच द‍िन की अपनी इस पदयात्रा की शुरुआत बृहस्‍पतिवार को अजमेर से की। इसे राजस्‍थान में इस चुनावी साल में, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। राज्‍य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस यहां अपनी सरकार दोबारा बनने की उम्‍मीद कर रही है। जनसभा में बड़ी संख्‍या में लोग मौजूद थे। इसमें राज्‍य सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा व हेमाराम चौधरी के साथ साथ विधायक जीआर खटाना, वेद सोलंकी, सुरेश मोदी, राकेश पारीक, हरीश मीणा, खिलाड़ीलाल बैरवा, गिर्राज मलिंगा, दीपेंद्र सिंह शेखावत, मुकेश भाकर, इंद्राज गुर्जर और रामनिवास गावड़िया भी शामिल हुए।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/iIO5zke
via

No comments:

Post a Comment