Sunday, April 16, 2023

IDBI Bank की टैक्स सेविंग एफडी पर मिल रहा शानदार ब्याज, जानें अलग अलग मेच्योरिटी पीरियड पर क्या है इंटरेस्ट रेट

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने हाल ही में अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट को संशोधित किया है। संशोधित ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम जमा के लिए लागू हैं। नई ब्याज दरें 12 अप्रैल, 2023 से प्रभावी हो गई हैं। बैंक अब 7 दिनों से 30 दिनों के बीच मेच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3 प्रतिशत के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। वहीं 31 दिनों से 45 दिनों के बीच मेच्योर होने वाली एफडी पर आईडीबीआई बैंक 3.35 प्रतिशत के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। 46 दिनों और 90 दिनों के बीच मेच्योर होने वाली एफडी के लिए, बैंक 4.25 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश करेगा। जबकि 91 दिनों और 6 महीने के बीच मेच्योर होने वाली एफडी पर ग्राहकों को 4.75 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी। 1 साल से ऊपर की एफडी पर कितना मिल रहा है ब्याज छह महीने से अधिक और एक साल से कम के बीच की एफडी के लिए, बैंक 5.5 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश करेगा। जबकि एक साल से दो साल में मेच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 6.75 फीसदी के हिसाब से ब्याज ऑफर कर रहा है। 444 दिनों की मैच्योरिटी वाले स्पेशल डिपॉजिट के लिए निवेशकों को 7.15 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी। वहीं दो साल से अधिक और पांच साल से कम के बीच मेच्योर होने वाली एफडी पर 6.5 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी। टैक्स सेविंग एफडी पर कितना है ब्याज आईडीबीआई बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर 6.5 प्रतिशत के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। पांच साल से 10 साल के बीच मेच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 6.25 फीसदी के हिसाब से ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को यह बैंक सात दिनों और 30 दिनों के बीच मेच्योर होने वाली एफडी पर 3.5 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है। वहीं 31 दिनों से 45 दिनों के बीच मेच्योर होने वाली एफडी पर 3.85 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी। 46 दिनों से 90 दिनों के बीच मेच्योर होने वाली एफडी पर 4.75 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। 46 दिनों से 90 दिनों के बीच मेच्योर होने वाली एफडी पर 4.75 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। आईडीबीआई बैंक 91 दिनों और छह महीने के बीच मेच्योर होने वाली एफडी के लिए 5.25 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है। छह महीने से एक साल से अधिक की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 6 फीसदी होगी। 7th Pay Commission DA Hike: जुलाई में DA बढ़कर हो जाएगा 48%, सैलरी में होगा 27,000 रुपये का इजाफा एक साल से ऊपर की एफडी पर मिल रहा कितना ब्याज आईडीबीआई बैंक एक वर्ष से दो वर्ष (444 दिनों को छोड़कर) के बीच मेच्योर होने वाली एफडी के लिए 7.25 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है। 444 दिनों में मेच्योर होने वाली जमा राशि के लिए, वरिष्ठ नागरिक 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी 7.65 प्रतिशत की ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं। दो साल से अधिक और पांच साल से कम अवधि की एफडी पर 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। आईडीबीआई टैक्स सेविंग एफडी वरिष्ठ नागरिकों को 7 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश करेगा। बैंक पांच साल से 10 साल से अधिक की एफडी के लिए 6.75 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/pFitlB5
via

No comments:

Post a Comment