पिछले कुछ वक्त में कई सारे बैंकों की तरफ से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट को कई बार बढ़ाया जा चुका है। ऐसे में अब ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर काफी शानदार इंटरेस्ट रेट का लाभ मिल रहा है। इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर के यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी अपने ग्राहकों के लिए एफडी पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। यह बैंक अब अपने ग्राहकों को एफडी पर 9 फीसदी से भी ज्यादा के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा दे रहा है। कितने दिनों की एफडी पर मिल रहा है 9 फीसदी से ज्यादा का ब्याज यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को 1001 दिन की अवधि वाली एफडी पर सामान्य कटेगरी के ग्राहकों को ही 9 फीसदी से ज्यादा का ब्याज दे रहा है। बैंक की 1001 दिनों की एफडी पर ग्राहकों को 9.50 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा है। वहीं 501 दिनों की एफडी पर ग्राहकों को 8.75 फीसदी के हिसाब से सालाना इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा है। जबकि सीनियर सिटीजन की कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को 9.25 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा है। ये बैंक भी दे रहा है 9 फीसदी ब्याज का फायदा प्राइवेट सेक्टर का उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 700 दिनों वाली एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 8.25 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा दे रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन्स को यह बैंक 700 दिनों की एफडी पर 9 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का लाभ दे रहा है। इस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक बैंक 701 दिन से 5 साल तक की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 7.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 8.25 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट का फायदा दे रहा है। इक्विटास स्मॉल फाइनांस बैंक इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी 888 दिन वाली एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 8.50 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा दे रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन्स को इतनी ही अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा है। 889 दिन से लेकर 3 साल की एफडी पर बैंक सामान्य ग्राहकों को 8 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट दे रहा है, वहीं सीनियर सिटीजन्स के लिए यह इंटरेस्ट रेट 8.50 फीसदी है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Nv7PLTw
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
A series of pro- and anti-Beijing protests is planned ahead of the 70th anniversary of the People's Republic of China on Tuesday, includ...
-
While a sitting lawmaker in the lower house of parliament, Dmitry Gudkov was expelled from the Just Russia party in 2013 for helping organis...
-
The outbreak in India adds to the pressure on President Joe Biden to provide vaccines to other countries. Biden has said the US won'...
No comments:
Post a Comment