Sunday, April 16, 2023

Rekha Jhunjhunwala का इस स्टॉक पर भरोसा बरकरार, 3 सालों में दे चुका है 216% रिटर्न

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो पर कई निवेशकों की नजर होती है। हालांकि, पिछले साल उनका निधन हो गया था। राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद अब उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) उनका पोर्टफोलियो को मैनेज कर रही हैं। लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार रेखा झुनझुनवाला का भरोसा पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक (Canara Bank) पर अब भी बरकरार है। ध्यान देने वाली बात यह है कि जनवरी से मार्च 2023 तिमाही के दौरान केनरा बैंक के शेयरों में गिरावट देखी गई है। इस साल अब तक बैंक के शेयरों में 13 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। FY23 में Q4 के दौरान केनरा बैंक में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। रेखा झुनझुनवाला के पास केनरा बैंक में 2.07 फीसदी हिस्सेदारी है। हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं जनवरी से मार्च 2023 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार रेखा झुनझुनवाला के पास केनरा बैंक के 3,75,97,600 शेयर हैं, जो कि 2.07 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। अक्टूबर से दिसंबर 2022 तिमाही में भी रेखा झुनझुनवाला के पास 2.07 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इसका मतलब है कि रेखा झुनझुनवाला का इस शेयर पर भरोसा अब भी बरकरार है। यह शेयर 13 अप्रैल को 1.64 फीसदी की बढ़त के साथ 290.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। एक्सपर्ट्स भी बुलिश एक्सपर्ट्स भी केनरा बैंक के शेयरों को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि यह शेयर नियर टर्म में 310 रुपये के भाव तक जा सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ब्याज दर में ठहराव से केनरा बैंक को अपना कारोबार बनाए रखने में मदद मिलेगी क्योंकि बैंक के पास नकदी की कोई कमी नहीं है। तीन सालों में 216 फीसदी रिटर्न केनरा बैंक के शेयरों ने पिछले एक महीने में 3.21 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसके शेयर 22.49 फीसदी चढ़ चुके हैं। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 13 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। पिछले एक साल में स्टॉक ने 24 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले तीन सालों में केनरा बैंक ने 216 फीसदी का जबरदस्त मुनाफा कराया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Fcd526l
via

No comments:

Post a Comment