Sunday, April 9, 2023

Adani ग्रुप के कॉरपोरेट मामलों के प्रमुख अमन कुमार सिंह का NDTV बोर्ड से इस्तीफा

अदाणी ग्रुप (Adani Group) के कॉरपोरेट ब्रांड कस्टोडियन और कॉरपोरेट मामलों के प्रमुख अमन कुमार सिंह (Aman Kumar Singh Resigns) ने व्यस्तताओं के चलते NDTV लिमिटेड के निदेशक मंडल (Board of directors) से इस्तीफा दे दिया है। नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) ने पिछले सप्ताह स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, "अमन कुमार सिंह ने अपनी व्यस्तताओं के चलते कंपनी के नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी हो गया है।" बता दें कि उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार का मामला भी चल रहा है। भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के पूर्व अधिकारी और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में एक शक्तिशाली नौकरशाह सिंह उस समय मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव थे। वह नौकरी से इस्तीफा देकर नवंबर, 2022 में अदाणी ग्रुप से बतौर कॉरपोरेट ब्रांड कस्टोडियन और कॉरपोरेट मामलों के प्रमुख के तौर पर जुड़े थे। आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज अदाणी के NDTV का अधिग्रहण करने के बाद ग्रुप ने सिंह को एनडीटीवी के निदेशक मंडल में शामिल किया था। छत्तीसगढ़ की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने फरवरी, 2022 में सिंह और उनकी पत्नी यास्मीन सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि, हाई कोर्ट ने FIR को रद्द कर दिया। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने हाई कोर्ट के आदेश को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि यह वांछनीय है कि उच्च न्यायालय भ्रष्टाचार के मामले की FIR को जांच के स्तर पर रद्द न करें, भले ही यह संदेह हो कि मामला किसके द्वारा दर्ज किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अमन सिंह 6 मार्च को EOW के सामने पेश हुए। एक हफ्ते बाद रायपुर में एक अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी। सुनील कुमार ने भी दिया इस्तीफा एनडीटीवी बोर्ड से इस्तीफा देने वाले सिंह अदाणी ग्रुप के दूसरे अधिकारी हैं। 9 मार्च को एनडीटीवी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि सुनील कुमार ने कंपनी के एडिशनल नॉन-एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में इस्तीफा दे दिया है। 1979 बैच के IAS अधिकारी कुमार 2012 से 2014 तक छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव थे। ये भी पढ़ें- 16वें वित्त आयोग के गठन की तैयारी में जुटी सरकार, केंद्र और राज्यों के बीच टैक्स बंटवारे को लेकर देगा सुझाव बता दें कि दिग्गज कारोबारी गौतम अदाणी (Gautam Adani) का मीडिया कंपनी NDTV पर पूरी तरह नियंत्रण हो गया है। इसके साथ ही कंपनी के फाउंडर प्रणय रॉय (Prannoy Roy) और उनकी पत्नी राधिका रॉय (Radhika Roy) समेत के साथ-साथ कई अन्य डायरेक्टर्स ने इस्तीफा दे दिया है। प्रणव रॉय और राधिका रॉय एनडीटीवी के कार्यकारी सह-चेयरपर्सन थे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cjk6UKy
via

No comments:

Post a Comment