Friday, March 3, 2023

Zomato के सीईओ ने अर्बन कंपनी के बोर्ड से दिया इस्तीफा, Blinkit के जरिए खुद होम सर्विस सेगमेंट में उतरने की तैयारी

जोमैटो (Zomato) के सीईओ और को-फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने अर्बन कंपनी (Urban Company) के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, दीपिंदर गोयल ने यह इस्तीफा इसलिए दिया है क्योंकि जोमैटो के स्वामित्व वाली ब्लिकिंट (Blinkit) अब खुद होम सर्विस कैटेगरी में कदम रखने की तैयारी कर रही है। इसके चलते ब्लिंकिट और जोमैटो अब अर्बन कंपनी की सीधी प्रतिद्वंदी कंपनी बन जाएगी। टाइबल ग्लोबल के निवेश वाली अर्बन कंपनी के बोर्ड में दीपिंदर गोयल को पिछले साल मार्च में डायरेक्टर नियुक्त किया गया था। रिपोर्टों के मुताबिक, ब्लिंकिट पहले से ही गुरुग्राम मुख्यालय वाली शेफकार्ट (ChefKart) के जरिए होम शेफ सेवाएं ऑफर करती है। हालांकि अभी यह तय नहीं है ब्लिंकिट होम सर्विस सेगमेंट में किस तरीके से कदम रखेगी। रिपोर्टों में कहा गया है अभी इस संबंध में कोई स्पष्टता नहीं है और यह भी संभव है कि इस सर्विस को ब्लिंकिट के प्लेटफॉर्म पर ही ऑफर किया जाए। रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि ब्लिंकिट ने मौजूदा कर्मचारियों की एक नई टीम बनाई है और होम सर्विस सेगमेंट को लॉन्च करने के लिए कुछ कर्मचारियों को हायर भी किया है। यह भी पढ़ें- Multibagger Stock: 47 पैसे का शेयर अब 114 रुपये में, इस सरकारी कंपनी ने बनाया करोड़पति, अब भी बंपर कमाई का है मौका इस बीच Zomato के शेयर आज 1 मार्च को बीएसई पर 2.5 प्रतिशत बढ़कर 54.94 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 15.54% की तेजी आई है। हालांकि पिछले एक साल में इसका शेयर करीब 31.02% लुढ़क चुका है। Zomato लिमिटेज ने हाल ही में समाप्त हुई दिसंबर तिमाही में 346.6 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। पिछले साल इसी तिमाही में, कंपनी का घाटा 63.2 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी का कुल इनकम 1,948.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में रहे 1,112 करोड़ रुपये की तुलना में 75.2 प्रतिशत अधिक है। ऑपरेटिंग मोर्च पर, जोमैटो का दिसंबर तिमाही में शुद्ध ऑपरेटिंग घाटा (EBITDA Loss) 366.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 488.8 करोड़ रुपये रहा था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2bOdcn4
via

No comments:

Post a Comment