Friday, March 3, 2023

PhysicsWallah ने उत्कर्ष क्लासेस के साथ की साझेदारी, ज्वाइंट वेंचर शुरू करने का है प्लान

भारत में लीडिंग एडटेक प्लेटफार्मों में से एक फिजिक्सवाला (PW) ने उत्कर्ष क्लासेस (Utkarsh Classes) के साथ एक एग्रीमेंट किया है। इस लॉन्ग टर्म एग्रीमेंट के तहत एक ज्वाइंट वेंचर स्थापित किया जाएगा, जिसका मुख्यालय जोधपुर में है। इस सहयोग के माध्यम से ऐसी शिक्षा देने की योजना है जो सभी परीक्षाओं में उपयोगी हो। इसके अलावा, वे साथ मिलकर नई परीक्षा कैटेगरी में भी प्रवेश करना चाहते हैं। फिजिक्सवाला के फाउंडर ने क्या कहा? फिजिक्सवाला के फाउंडर और CEO अलख पांडे ने कहा, "PW और उत्कर्ष क्लासेज दोनों ही छात्रों के लिए एक इमोशन हैं। फाउंडिंग टीमों के पास देश के प्रत्येक छात्र को अफोर्डेबल फीस पर रिजल्ट ओरिएंटेड क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने के लिए एक ठोस विजन है।" उन्होंने आगे कहा, "उत्कर्ष क्लासेस के फाउंडर निर्मल गहलोत को इस फील्ड में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है। हमारा सहयोग हमें पूरे भारत में छात्रों को बेहतर शिक्षा देने और उनके सीखने के अनुभव को समृद्ध बनाने में मदद करेगा।" उत्कर्ष क्लासेस के फाउंडर ने क्या कहा? ज्वाइंट वेंचर के बारे में बात करते हुए उत्कर्ष क्लासेस के फाउंडर और CEO डॉ. निर्मल गहलोत ने कहा, 'दोनों कंपनियों के फाउंडर्स बहुत ही हंबल बैकग्राउंड से आते हैं। अलख सर और मैंने शिक्षक के रूप में अपनी जर्नी शुरू की और इसलिए हमारे मूल में एकेडमिक है। हम दोनों छात्रों की तैयारी में आने वाली चुनौतियों को समझते हैं। मुझे सच में विश्वास है कि हमारी 'स्टूडेंट फर्स्ट' पॉलिसी इस साझेदारी को शिक्षा क्षेत्र की बड़ी समस्याओं को हल करने में सक्षम बनाएगी।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9t3fX2M
via

No comments:

Post a Comment