Saturday, March 18, 2023

दिग्गज आईटी कंपनी Wipro ने फिर की छंटनी, 120 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो (Wipro) ने अपने 120 कर्मचारियों की छंटनी (Layoff) का फैसला किया है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। कंपनी ने इस छंटनी के पीछे अपने बिजनेस जरूरतों में बदलाव का हवाला दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह छंटनी अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के टैम्पा शहर में हुई है। छंटनी में शामिल 100 से अधिक कर्मचारी प्रॉसेसिंग एजेंट है। बाकी टीम लीडर और एक टीम मैनेजर हैं। विप्रो ने एक बयान में कहा कि यह टैम्पा में छंटनी की इकलौता मामला है। रिपोर्ट के मुताबिक ये छंटनी स्थायी है और मई में शुरू होंगी। विप्रो के संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको और ब्राजील में करीब 20,500 कर्मचारी हैं। भारतीय आईटी कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में ही न्यू जर्सी में अपना अमेरिकी मुख्यालय खोलने की घोषणा की थी। बता दें कि इस साल यह दूसरा मौका है जब विप्रो ने छंटनी का कदम उठाया है। इससे पहले कंपनी ने जनवरी में अपने करीब 400 कर्मचारियों को इंटरनल टेस्ट/ट्रेनिंग में फेल होने के बाद नौकरी से निकाल दिया था। यह भी पढ़ें- Investing: म्यूचुअल फंड्स के 10 पंसदीदा शेयर, जिनके कैश बैलेंस में लगातार हो रहा इजाफा इस बीच विप्रो के शेयर शुक्रवार 17 मार्च को बीएसई पर 0.97% फीसदी की तेजी के साथ 376.45 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 7.49% की गिरावट आई है। वहीं पिछले एक साल में इसका भाव करीब 37.27 फीसदी नीचे आया है। मिले-जुले रहे दिसंबर तिमाही के नतीजे विप्रो के दिसंबर तिमाही के नतीजे मिले-जुले रहे हैं। वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 15% बढ़कर 3,053 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी की आय तिमाही आधार पर 3.1% की बढ़ोत्तरी के साथ 23,055.7 करोड़ रुपये रही।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/LcMVBv5
via

No comments:

Post a Comment