Saturday, March 11, 2023

Travel Tips: गर्मियों की छुट्टियों को एंजॉय करने के लिए जरूर याद रखें ये 5 टिप्स, यादगार रहेंगी विदेश में मनाई छुट्टियां

Travel Tips: अगर आप भी विदेश घूमने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। ये बातें आपको कोई भी ट्रैवल एजेंट या बुकिंग साइन नहीं बताती हैं। अक्सर हम कई छोटी-छोटी गलतियां करते हैं जिसके लिए हम बाद में परेशान होते हैं। किसी भी ट्रैवलर को विदेश जाते वक्त कई अहम बातों को याद रखना चाहिए, जिससे किसी दूसरे देश में परेशानी का सामना न करना पड़े। आज हम आपको ऐसी गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जो कई बार हम अनजाने में कर जाते हैं। आइए जानते हैं जरूरी बातें.. 1. न करें ओवरबुकिंग विदेश जाते समय अक्सर ऐसा करते हैं कि एडवांस में हॉस्टल, लोकल ट्रांसफर, होटल, ट्रेन, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तक की बुकिंग कर देते हैं। ऐसा करने से आपको किसी बात की चिंता नहीं होती लेकिन इससे आपके लिए टूर की फ्लेक्सीबिलिटी खत्म हो जाती है। आप अपनी फ्लाइट और होटल बुक करिए लेकिन लोकल ट्रांसफर के लिए बुकिंग न करें ताकि घूमते समय आप अपनी मर्जी के मुताबिक लोकल ट्रेन, मेट्रो जैसे लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकें। 2. हर एक बुकिंग ट्रैवल एजेंट के जरिए न करें इंटरनेट की मदद से अब पूरा ट्रिप स्वयं बुक कर सकते है। ज्यादातर लोग सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ट्रैवल एजेंट की मदद लेते हैं लेकिन पूरी बुकिंग ट्रैवल एजेंट से नहीं कराने से खर्च कम होगा। होटल और फ्लाइट की बुकिंग स्वयं करे इससे आपके पैसे बचेंगें क्योंकि ऐसा करने से ट्रैवल एजेंट को फीस देने से बच जाएंगे। 3. पासपोर्ट और टिकट की कॉपी रखे मेल पर पासपोर्ट की फोटोकॉपी कराके रखें। विदेश में घूमते हुए अपने पास ऑरिजनल पासपोर्ट न रखें बल्कि फोटोकॉपी अपने पास रखें। ताकि, अगर आपका बैग चोरी हो भी गया तो भी आपका पासपोर्ट चोरी नहीं होगा। 4. जरूरत से ज्यादा पैकिंग करना अपने साथ उन कपड़ों और सामान को रखें जिसकी जरूरत आपको ज्यादा पड़ने वाली है। ऐसा सामान न रखें जिसकी जरूरत आपको नहीं पड़ने वाली। बड़ी फर्स्ट एड किट लेने की जगह बेसिक दवाईंयां अपने साथ रखें। ज्यादा सामान रखने से आपके लगेज बैग का वजन बढ़ सकता है और इसके लिए आपको ज्यादा पे करना पड़ सकता है। 5. इंश्योरेंस जरूर लें विदेश घूमने के लिए इंश्योरेंस जरूर लें। अगर आप विदेश में एक हफ्ते सिर्फ रिजॉर्ट में रहने जा रहे हैं तब भी इंश्योरेंस जरूर लें। विदेश में अगर आपका सामान भी चोरी हो गया या भूल गए तो इश्योरेंस कंपनी उसका भी पैसा देती है। आपके ट्रिप में किसी भी तरीके के हेल्थ इश्यू होने पर भी इश्योरेंस कंपनी खर्च उठाती है। 6. फॉरेन में एयरपोर्ट ऑफिसर करते हैं चेकिंग अगर फॉरेन में एयरपोर्ट ऑफिसर आपके बैग की चेकिंग करें या आपके आने का कारण पूछें तो आप विनम्रता के साथ जवाब दें। उनके सवालों का जवाब फैक्ट्स के साथ दें और बहस न करें। अपने आने का कारण, उससे जुड़े पेपर्स और रिटर्न टिकट दिखाएं ताकि आपके आने का सही कारण और समय जान सकें। Uday Kotak ने SVB क्राइसिस के बारे में दिया बड़ा बयान, कहा-यह तो होना ही था

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/DzYyOHF
via

No comments:

Post a Comment