Saturday, March 11, 2023

MP Apex कोऑपरेटिव बैंक में निकली है वैकेंसी, ग्रेजुएट उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई, जानें पूरी डिटेल

अगर आपने ग्रेजुएशन कंपलीट कर लिया है और बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। एमपी एपेक्स बैंक (MP Apex Bank) ने ऑफिसर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बैंक की इस भर्ती में अप्लाई करके उम्मीदवार अधिकारी बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। बैंक की इस जॉब में उम्मीदवारों को काफी अच्छी सैलरी भी मिलेगी। कितनी निकली है वैकेंसियां एमपी एपेक्स बैंक (MP Apex Bank) की इस भर्ती अभियान में कुल 638 रिक्तियां भरी जानी हैं। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे इसकी ऑफीशियल वेबसाइट apexbank.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत फॉर्म 10 मार्च से भरे जाने शुरू कर दिए गए हैं। अप्लाई करने की आखिरी डेट 9 अप्रैल 2023 है। कितनी है फॉर्म फीस एमपी एपेक्स बैंक (MP Apex Bank) की भर्ती में जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेसन फीस 500 रुपये रखी गई है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाती और फिजिकल हैंडिकैप्ड केटगरी के उम्मीदवारों के लिए फॉर्म फीस 250 रुपये तय की गई है। आइये अब ये जान लेते हैं कि किन पदों पर कितनी रिक्तियां निकाली गई हैं। भारत की इस रेलवे लाइन पर अभी भी है अंग्रेजों का अधिकार, सरकार को हर साल देने पड़ते हैं एक करोड़ रुपये कुल वैकेंसियों की संख्या कंप्यूटर प्रोग्रामर (सीनियर मैनेजर)- 35 पद वित्तीय विश्लेषक (सीनियर मैनेजर)- 35 पद मार्केटिंग ऑफिसर (सीनियर मैनेजर)- 29 पद इंटर्नल ऑडिटर- 25 पद इंटर्नल इंस्पेक्टर- 17 पद ऑफिस सुपरिटेंडेंट- 12 पद ब्रांच इंस्पेक्टर- 17 पद ब्रांच मैनेजर- 367 पद असिस्टेंट चीफ सुपरवाइजर- 27 पद डिप्टी इंजीनियर- 8 पद स्टैटिक्स ऑफिसर- 15 पद अकाउंटेंट- 38 पद कंप्यूटर प्रोग्रामर -2- 13 पद क्या है सेलेक्शन प्रॉसेस इस जॉब के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्सन रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू के जरिए लिया जाएगा। इसके बाद कंडीडेट्स को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इस जॉब के लिए आवेदन करने वालों की न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम उम्र सीमा 40 साल तय की गई है। सरकारी नियमों के मुताबिक एज लिमिट में छूट दिए जाने का प्रावधान भी किया गया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Kr2ylke
via

No comments:

Post a Comment