Sunday, March 19, 2023

इमरान खान पर पाकिस्तानी पुलिस ने दर्ज किया एक और मुकदमा, PTI प्रमुख और उनके नेताओं के खिलाफ आतंकवाद का मामला दर्ज

पाकिस्तान (Pakistan) की पुलिस ने रविवार को इमरान खान (Imran Khan) और PTI के एक दर्जन से ज्यादा नेताओं के खिलाफ तोड़फोड़, सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने और यहां न्यायिक परिसर के बाहर अशांति पैदा करने के आरोप में आतंकवाद का मामला दर्ज किया है। इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर शनिवार को उस समय झड़पें हुईं, जब खान तोशखाना मामले (Toshakhana case) की सुनवाई में शामिल होने के लिए लाहौर से इस्लामाबाद पहुंचे थे। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच टकराव के दौरान, 25 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिसके बाद अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश जफर इकबाल ने अदालत की सुनवाई को 30 मार्च तक के लिए टाल दिया। गिरफ्तार PTI कार्यकर्ताओं और पार्टी के वांछित नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। Geo News ने बताया कि इस्लामाबाद पुलिस की तरफ से दर्ज FIR में लगभग 17 PTI नेताओं का नाम लिया गया था। FIR में कहा गया है कि कार्यकर्ताओं ने पुलिस जांच चौकी और अदालत के मेन गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया। FIR में कहा गया है कि आगजनी, पथराव करने और न्यायिक परिसर की इमारत को तोड़ने के आरोप में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें कहा गया है, "लगभग दो पुलिस वाहनों और सात मोटरसाइकिलों को जला दिया गया और स्टेशन हाउस अधिकारी (SHO) के आधिकारिक वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।" 70 साल के खान अदालत में पेश होने के लिए लाहौर से इस्लामाबाद पहुंचे। उनके साथ उनके समर्थक भी काफिले में थे। दर्जनों कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार सुनवाई में पेश होने के लिए उनके इस्लामाबाद जाने के तुरंत बाद, 10,000 से ज्यादा सशस्त्र पंजाब पुलिस कर्मियों ने लाहौर में खान के जमान पार्क वाले घर पर धावा बोल दिया और उनकी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कर्मियों ने तोशखाना मामले में खान की गिरफ्तारी को रोकने के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख के घर के गेट पर लगे बैरिकेड्स और टेंट को एक बिजली के फावड़े से हटा दिया और वहां डेरा डाले उनके सैकड़ों समर्थकों को खदेड़ दिया। पाकिस्तान की कोर्ट ने रद्द किया इमरान खान का गिरफ्तारी वारंट, सुनवाई को 30 मार्च तक के लिए टाला PTI नेता फवाद चौधरी ने रविवार को कहा कि पार्टी खान के घर पर "अवैध संचालन" और हिंसा में शामिल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराएगी। उन्होंने ट्वीट किया, "आज, कानूनी टीम की एक बैठक बुलाई गई है। जिस तरह से पुलिस ने इमरान खान के घर में लाहौर हाई कोर्ट के फैसले की अवहेलना की, उसने घर की पवित्रता के हर नियम को रौंद दिया। कई चीजें चोरी हो गईं। वे जूस के डिब्बे भी ले गए। निर्दोष लोगों को प्रताड़ित किया गया।" उन्होंने कहा, "अदालत के आदेश की अवहेलना अक्षम्य है। हाई कोर्ट को अपने फैसले की रक्षा करनी चाहिए। अवैध संचालन करने वाले और हिंसा में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों पर मामले दर्ज किए जा रहे हैं।" इससे पहले, खान शुक्रवार को लाहौर हाई कोर्ट के सामने उपस्थित हुए और आश्वासन दिया कि वह शनिवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (ADSJ) इकबाल के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं, जो उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की सुनवाई कर रहे हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/EtmIs6K
via

No comments:

Post a Comment