ओला (Ola) के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने मंगलवार 21 मार्च को एक ट्वीट में बताया कि उनकी कंपनी हमेशा अच्छे टैलेंट को हायर करने की तलाश में रहती है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी कंपनी के वर्क कल्चर का एक वीडियो भी शेयर किया और कहा कि जिन लोगों को लगता है कि वह डिजाइन वर्क को काफी अच्छे से कर सकते हैं, वे उन्हें मैसेज कर सकते हैं। भाविश ने एक ट्वीट में लिखा, "मेरे काम का एक पहलू जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है वो यह है कि मुझे दुनिया के बेस्ट डिजाइनरों के साथ काम करने का मौका मिलता है! ओला में क्रिएटिव टैलेंट कमाल का है। मैं यहां हमारे डिजाइन वर्क और काम करने की संस्कृति का एक वीडियो पोस्ट कर रहा हूं। हम हमेशा अच्छे टैलेंट को हायर करते रहे हैं। मुझे मैसेज करें।" भाविश ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकते हैं कि कैसे ओला के डिजाइन स्टूडियो टीम के लोगों ने किस मेहनत के साथ कंपनी के ई-स्कूटर्स और आगामी इलेक्ट्रिक-कार के डिजाइन को अंतिम रूप दिया है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस वीडियो और ओला के डिजाइन स्टूडियो की तारीफ की। एक यूजर्स ने लिखा, "मैं केवल उस विचार और डिटेल की कल्पना कर सकता हूं जो ओला अपने डिजाइन प्रक्रिया में अपनाती है। बेहद सराहनीय।" यह भी पढ़ें- Ola का शानदार ऑफर, ₹109999 का स्कूटर अब सिर्फ ₹61,999 में मिलेगा, जानिए डिस्काउंट की पूरी लिस्ट भाविश अग्रवाल के ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं- One of the aspects of my job I love most is that I get to work with the best designers in the world! The creative talent at Ola is next level. Here’s a video showing our design work and ethos! We’re always hiring bright talent! Drop me a line pic.twitter.com/v4ikniVaZu — Bhavish Aggarwal (@bhash) March 21, 2023 ओला 6 ई-कार को लॉन्च करने की तैयारी मनीकंट्रोल ने कुछ दिनों पहले सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया था कि ओला अगले कुछ सालों में 6 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी में है। सूत्रों ने बताया, "पहली ई-कार को मार्च 2024 में लॉन्च किए जाने की योजना है। इसके बाद हर 6 से 9 महीने पर एक नई ई-कार बाजार में उतारी जाएगी। ये कारें सभी मॉडल सेगमेंट को कवर करेंगी, जिसमें हैचबैक, सेडान, सब-कॉम्पैक्ट और कॉम्पैक्ट एसयूवी, स्पोर्ट्स कार, प्रीमियम फैमिली MPV शामिल है।" सूत्र ने यह भी बताया कि सबसे सस्ते मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती है और सबसे महंगा 30 लाख रुपये से ऊपर हो सकता है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/tYVem1v
via 
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
- 
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
- 
The number of Covid-19 deaths globally has been dropping for the past three weeks from Top World News- News18.com https://ift.tt/uex9Mhf
- 
Business software group SAP forecast flat revenue and a decline in operating profit in 2021, as it released preliminary annual results that ...
 
No comments:
Post a Comment