Tuesday, March 21, 2023

Multibagger Stock: बहुत मिठास है इस शुगर स्टॉक में, शेयर रॉकेट तो हैं ही, हर साल डिविडेंड भी दे रही, अब फिर हुआ ऐलान

Multibagger Stock: सिर्फ शेयरों की तेजी ही नहीं बल्कि हर साल लगातार डिविडेंड भी मिलता रहे तो ऐसे स्टॉक से शानदार कमाई होती है। ऐसा ही एक स्टॉक जिसके शेयरों की तेजी ने बंपर रिटर्न दिया और लगातार डिविडेंड के जरिए एक्स्ट्रा-कमाई कराई है, वह है द्वारिकेश शुगर। Dwarikesh Sugar के शेयरों ने महज 8 साल में निवेशकों के एक लाख रुपये को 41 लाख रुपये कर दिया। इसके अलावा 2019 से यह लगातार डिविडेंड भी दे रही है। इस साल भी कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रति शेयरों के लिए 2 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 31 मार्च 2023 फिक्स किया गया है। मल्टीबैगर साबित हुआ है Dwarikesh Sugar द्वारिकेश शुगर के शेयरों ने निवेशकों को बेतहाशा रिटर्न दिया है। 27 मार्च 2015 को यह महज 2.05 रुपये के भाव पर था और अब यह 84.40 रुपये के भाव पर है। इसका मतलब हुआ कि 8 साल में इसने निवेशकों की पूंजी करीब 4017 फीसदी बढ़ाई है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 7 अप्रैल 2022 को यह 148.45 रुपये पर था जो इसका रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि शेयरों की यह तेजी थमी और अगले 11 महीने में ही यह 28 फरवरी 2023 को यह 45 फीसदी टूटकर 81.40 रुपये के भाव पर आ गया जो एक साल का निचला स्तर है। PVR Share Price: बड़ी ब्लॉक डील के बावजूद शेयरों में तेजी क्यों? पीवीआर में पैसे लगाएं या नहीं, ये है एक्सपर्ट की राय 2019 से लगातार दे रही डिविडेंड द्वारिकेश शुगर डिविडेंड देने के मामले में रेगुलर रही है। वर्ष 2019 से इसने लगातार निवेशकों को डिविडेंड दिया है। इससे पहले 2017 में भी इसने 10 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। इसके बाद इसने 2019 से इसे नियम बना दिया। 2019 में इसने 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड, 2020 में 1 रुपये का अंतरिम डिविडेंड, 2021 में 1.25 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 2022 में 2 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया। इसके बाद अब इस साल 2023 में कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। 2017 से पहले की बात करें तो इसने 2005 में प्रति शेयर 6 रुपये का अंतरिम डिविडेंड, 2006 में 6 रुपये का फाइनल डिविडेंड और फिर 2009 में 1.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था। अंतरिम डिविडेंड को वित्त वर्ष के दौरान दिया जाता है और फाइनल डिविडेंड को कंपनी के वित्त वर्ष के आखिरी में दिया जाता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4MindwU
via

No comments:

Post a Comment