Saturday, March 18, 2023

चैत्र नावरात्र के मौके पर करें वैष्णो देवी के दर्शन, IRCTC लेकर आया है बेहद सस्ता टूर पैकेज

चैत्र नावरात्र की शुरुआत होने में बस कुछ ही दिन का वक्त बाकी रह गया है। चैत्र नवरात्र की शुरुआत 22 मार्च 2022 से हो रही है। नवरात्र के वक्त देश भर के श्रद्धालु वैष्णो देवी की यात्रा करने के लिए जाते हैं। अगर आप भी चैत्र नवरात्रि के मौके पर फैमिली के साथ वैष्णो देवी की यात्रा करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में आप बेहद ही कम पैसों में वैष्णो देवी की यात्रा कर सकते हैं। आइये जानते हैं इस टूर पैकेज की सारी डिटेल। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होगी यात्रा IRCTC ने अपने इस वैष्णो देवी टूर पैकेज को माता वैष्णो देवी एक्स दिल्ली नाम दिया है। इस टूर की शुरुआत दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होगी। यात्री राजधानी एक्प्रेस में रात भर का सफर तय करके अगली सुबह कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। कटरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पिक किया जाएगा। सरस्वती धाम में श्रद्धालुओं को यात्रा पर्ची दी जाएगी। इसके बाद यात्री होटल में चेक इन करेंगे। नाश्ते के बाद यात्रियों को बाड़गंगा तक ड्रॉप कर दिया जाएगा। बाड़गंगा से वैष्णो देवी मंदिर तक की चढ़ाई यात्रियों को खुद से ही करनी होगी। दर्शन करके यात्री वापस होटल लौट आएंे और डिनर के बाद आराम करेंगे। 31 मार्च से पहले LIC की इस योजना में करें अप्लाई, हर महीने मिलेगी 9,250 रुपये की पेंशन अगले दिन का प्लान इसके दूसरी सुबह यात्री नाश्ता करके आस पास की सैर करेंगे। दोपहर का लंच करने के बाद यात्रियों को स्टेशन के लिए ले जाया जाएगा। रास्ते में श्रद्धालुओं को कांड कंडोली चेंपल, रघुनाथ जी टेपल और बागे बहू गार्डन की सैर कराई जाएगी। इसके बाद यात्री जम्मू रेलवे स्टेशन से यात्री राजदानी एक्सप्रेस से वापस नई दिल्ली के लिए रावाना हो जाएंगे। क्या है इस टूर का किराया और मिलने वाली सुविधाएं IRCTC के इस वैष्णो देवी टूर पैकेज में श्रद्धालुओं को राजधानी एक्सप्रेस का टिकट, होटल एकोमोडेशन, पिक और ड्रॉप के लिए बसों की सुविधा, ऑन बोर्ड कैटरिंग और साइट सीन के लिए गाड़ियों की व्यवस्था की जाएगी। IRCTC के इस तीन रात और चार दिन वाले वैष्णो दोवी टूर पैकेज के लिए आपको 6,795 रुपये खर्च करने होंगे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/1WfZGjt
via

No comments:

Post a Comment