Friday, March 24, 2023

Daily Voice: अमेरिका और यूरोप में बैंकिंग सेक्टर की लिए अभी और बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Daily Voice: अमेरिका और यूरोप में बैंकिंग सेक्टर की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं। आगे हमें अमेरिकी और यूरोपियन बैंकों की तरफ से और निगेटिव खबरें आती दिख सकती हैं। हालांकि इंटरबैंक रिस्क को रोकने को लिए काफी कदम उठाए गए हैं। लेकिन इनकी लगातार निगरानी की जरूरत है जिससे की इस सेक्टर की दिक्कतें ज्यादा न बढ़ने पाएं। अमेरिका और यूरोप में बैंकों की जुड़ी और परेशानियों के लिए हमें तैयार रहना चाहिए। इस संकट के चलते हमें अमेरिका और यूरोप में विलय और अधिग्रहण की गतिविधियां बढ़ती दिख सकती हैं। ये बातें डीएसपी इनवेस्टमेंट मैनेजर्स (DSP Investment Managers)के साहिल कपूर ने मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में कही हैं। इस बातचीत में साहिल ने आगे कहा कि अर्निंग ग्रोथ और कंपनियों के आय में उतार-चढ़ाव बाजार के लिए बड़े जोखिम हैं। भारतीय बाजार में इस समय बैंकिंग, हेल्थकेयर, चुनिंदा खपत वाली कंपनियां, ऑटो और ऑटो एंसिलरी कंपनियों में निवेश के अच्छे मौके हैं। इसके अलावा इंजीनियरिंग और इंफ्रा सेक्टर के शेयर भी साहिल कपूर को पसंद हैं। Taking stock: 17000 के नीचे बंद हुआ निफ्टी, जानिए 27 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल क्या आपको लगता है कि अमेरिका या यूरोप की तुलना में एशिया निवेश के लिए ज्यादा बेहतर है? इस पर साहिल कपूर ने कहा कि एशिया में फिर से ग्रोथ देखने को मिल रही है। वहीं, अमेरिका और यूरोप मंदी के संकट से जूझ रहे हैं। एशिया कंपनियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अच्छा प्लेटफार्म दे रहा है। इसके बावजूद निवेश के नजरिए से हमें ऐसे देशों पर फोकस करना चाहिए जहां कंपनियों के ग्रोथ करने और अर्निंग में मजबूती के अच्छे मौके दिख रहे हों। इस नजरिए से देखें तो भारत, चीन और दूसरे एशियाई देशों में निवेश के अच्छे मौके दिख रहे हैं। क्या भारतीय बैंकिंग सेक्टर के लिए सबसे खराब दौर बीत चुका है और क्या इस सेक्टर में निवेश करने का अच्छा मौका है? इस सवाल को जवाब में साहिल ने कहा कि भारतीय बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ और एसेट क्वालिटी काफी मजबूत स्तर पर दिख रही है। बड़े बैंकों का नेट एनपीए रेशियो अब अपने कई दशकों के निचले स्तर पर पहुंचता दिख रहा है। बैंकों का वित्तीय प्रदर्शन भी काफी मजबूत रहा है। निफ्टी बैंक इंडेक्स इस समय 1.9X फॉरवर्ड प्राइस टू बुक मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है। ये बैंकिंग सेक्टर को निवेशकों के लिए काफी सुरक्षित निवेश विकल्प बनाता है। बैंकिग सेक्टर इस समय सीमित जोखिम के साथ काफी अच्छा निवेश विकल्प नजर आ रहा है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Nq7i8Pg
via

No comments:

Post a Comment