Saturday, February 25, 2023

Russian oil : रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा भारत का रूस से तेल आयात, जनवरी में की प्रति दिन 14 लाख बैरल की खरीद

Russian oil imports : जनवरी में भारत का रूस से तेल का आयात रिकॉर्ड 14 लाख बैरल प्रति दिन (बीपीडी) के स्तर पर पहुंच गया, जो दिसंबर की तुलना में 9.2 फीसदी ज्यादा है। ट्रेड से जुड़े सूत्रों से मिले डेटा के मुताबिक, रूस अभी भारत के लिए  तेल का सबसे बड़ा सप्लायर बना हुआ है। इसके बाद इराक और फिर सऊदी अरब आता है। पिछले महीने भारत के कुल तेल आयात में रूस की हिस्सेदारी 27 फीसदी रही। भारत दुनिया का तीसरा बड़ा तेल आयातक और कंज्यूमर है। भारत का तेल आयात आम तौर पर दिसंबर और जनवरी में बढ़ जाता है, क्योंकि सरकारी रिफाइनर कंपनियां अपने सालाना उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पहली तिमाही में रखरखाव से जुड़ी बंदी से परहेज करती हैं। रूस के लिए बड़े खरीदारों में शामिल हुआ भारत लॉजिस्टिक की ऊंची लागत के चलते भारत, रूस से कम ही तेल खरीदता रहा है। हालांकि, बीते साल फरवरी में यूक्रेन में युद्ध छिड़ने के बाद सस्ते तेल की पेशकश के चलते रूसी तेल के लिए भारत एक बड़े क्लाइंट के रूप में सामने आया है।  डेटा से पता चलता है कि पिछले महीने भारत ने 1,00,900 बीपीडी रशियन सोकोल क्रूड ऑयल का आयात किया, जो अभी तक किया गया सबसे ज्यादा आयात था। दरअसल, साखालिन 1 फील्ड में रूस के एक नए ऑपरेटर ने उत्पादन शुरू किया है, जिसका सप्लाई पर असर दिखा है। रूस से सस्ता क्रूड ऑयल खरीदना भारत को पड़ा भारी, रुपए में ट्रेड की योजना को लगा झटका कनाडा बना पांचवां बड़ा सप्लायर जनवरी में, कनाडा से भारत का तेल आयात बढ़कर 3,14,000 बीपीडी तक पहुंच गया, क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने लॉन्ग हॉल क्रूड की खरीद बढ़ा दी है। डेटा से पता चलता है कि यूएई के बाद कनाडा जनवरी में भारत के लिए पांचवें सबसे बड़े सप्लायर के रूप में सामने आया है। वहीं, इराक से भारत के लिए तेल का आयात जनवरी में बढ़कर 9,83,000 बीपीडी तक पहुंच गया, जो साल महीने का उच्चतम स्तर है और दिसंबर की तुलना में 11 फीसदी ज्यादा है। 10 महीने में इराक नंबर वन पर अप्रैल-जनवरी के दौरान, इस वित्त वर्ष के शुरुआती 10 महीने में भारत के लिए इराक तेल का सबसे बड़ा सप्लायर बना रहा। वहीं, सऊदी अरब को पीछे छोड़ते हुए रूस दूसरे नंबर पहुंच गया। सऊदी अरब अब तीसरे नंबर पर है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cShea6Z
via

No comments:

Post a Comment