वीकली आधार पर 24 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में बाजार ने बीते 3 हफ्तों की बढ़त गंवाई हैं। 24 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय इक्विटी बाजार 2.5 फीसदी टूटकर बंद हुआ हैं। फेड मिनट्स के आउटकम से साफ संकेत मिलता है कि बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए फेड दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। वहीं बीते हफ्ते भारतीय इक्विटी बाजार ने एफआईआई नेट सेलर रहें जिसका असर बाजार पर देखने को मिला। 24 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 1,538.64 अंक यानी 2.55 फीसदी की गिरावट के साथ 59,463.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 478.4 अंक यानी 2.66 फीसदी की गिरावट के साथ 17,465.80 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का लॉर्ज कैप इंडेक्स बीते हफ्ते 2.7 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। Adani Enterprises, Adani Total Gas, Adani Transmission, Adani Green Energy और Adani Wilmar में 17-23 फीसदी टूटें। वहीं बीते हफ्ते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2 फीसदी टूटा । Aditya Birla Fashion & Retail, Zee Entertainment Enterprises, Rajesh Exports, Canara Bank, Bank Of India, Hindustan Petroleum Corporation, Godrej Properties और Vedant Fashions मिडकैप के टॉप लूजर रहें। जबकि PB Fintech, Delhivery, GlaxoSmithKline Pharmaceuticals, Tube Investments of India और Voltas टॉप गेनर रहें। बीते हफ्ते बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। SVP Global Textiles, Sintex Plastics Technology, Zee Media Corporation, Capacite Infraprojects, Insecticides India, Future Consumer, DB Realty, Oswal Greentech, Pokarna, Monarch Networth Capital और Deep Polymers में 15-43 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। जबकि EKI Energy Services, Lumax Auto Technologies, Sanghi Industries, Dishman Carbogen Amcis, Equitas Small Finance Bank, Mahindra CIE Automotive, Olectra Greentech, Zen Technologies, Everest Kanto Cylinder, Inox Wind, Nucleus Software Exports, Kriti Industries (India) और Globus Spirits में 11-20 फीसदी की तेजी देखने को मिली। सेक्टर की बात करें तो बीते हफ्ते एनएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 6.2 फीसदी टूटा। जबकि रियल्टी इंडेक्स 5.75 फीसदी , पीएसयू बैंक इंडेक्स 5.07 फीसदी और मीडिया इंडेक्स में 5.40 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.84 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं बैंक निफ्टी 3 फीसदी टूटा। Technical View : निफ्टी में दिखी 8 महीनों की सबसे बड़ी गिरावट, जानें अगले हफ्ते कैसी रहेगी निफ्टी और बैंक निफ्टी की चाल मार्केट कैप के लिहाज से देखें तो बीते हफ्ते HDFC Bank के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। उसके बाद Reliance Industries, Tata Consultancy Services और Housing Development Finance Corporation का नंबर रहा। वहीं दूसरी तरफ NTPC, ITC and Power Grid Corporation of India के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। 24 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में एफआईआई एक बार फिर नेट सेलर रहे है। एफआईआई ने भारतीय बाजारों में 3,100.55 करोड़ रुपये की बिकवाली की । वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी डीआईआई ने बाजार को सहारा दिया । डीआईआई ने 3,209.60 करोड़ रुपये की खरीदारी की। फरवरी में अब तक एफआईआई ने 4,508.91 करोड़ रुपये की बिकवाली की है जबकि डीआईआई ने 12,397.75 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। बीते हफ्ते यूएस डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 33 पैसे टूटकर 82.83 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 10 फरवरी को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.50 के स्तर पर बंद हुआ था। 24 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकवरी देखने को मिली। 24 फरवरी को डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की बढ़त के साथ 82.75 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 17 फरवरी को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.83 के स्तर पर बंद हुआ था।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/clER61Q
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
Labour unions and so-called 'yellow vest' protesters were on the streets across France just days after Macron outlined policy propos...
-
The outbreak in India adds to the pressure on President Joe Biden to provide vaccines to other countries. Biden has said the US won'...
-
Samsung is the latest company to roll out a self-repair program for users. Earlier, Google and Valve have also partnered with iFixit for the...
No comments:
Post a Comment