एयरो शो के दौरान भारत डायनामिक्स (Bharat Dynamics) ने 10 MOU साइन किये हैं। कंपनी ने Thales, Al Tariq, Bultexpro और IIT मद्रास के साथ करार किये हैं। कंपनी ने Thales के साथ लेजर गाइडेड रॉकेट, कंपोनेंट का करार किया है। जबकि UAE की कंपनी Al Tariq के साथ LR-PGM किट का करार किया। Bultexpro से 122mm GRAD BM ER और NON ER रॉकेट करार किया गया है। इसके तहत Bultexpro नई यूनिट लगाएगी और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करेगी। Bultexpro बुल्गारिया की कंपनी है डिफेंस कंपनी है। आज कॉरपोरेट स्कैन में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के साथ BDL के CMD कमोडोर सिद्धार्थ मिश्रा ने बात की। उन्होंने कहा कि बड़ी डील 1-2 साल में पूरा करने का कंपनी का लक्ष्य है। 1. एयर शो 2023 में कपनी ने कई MoU साइन किए है। क्या आप अंदाजा दे सकेंगे की नए ऑर्डर और प्रोडक्ट डेवलपमेंट के लिए किस तरह की पाइपलाइन खुल रही हैं? इस पर मिश्रा ने कहा कि बड़ी डील 1-2 साल में पूरा करने का लक्ष्य है। हम 122mm GRAD, लेजर गाइडेड रॉकेट नई यूनिट में बनाएंगे। अगले डेढ़ से 2 साल में झांसी प्लांट शुरू होने की उम्मीद है। नए करार भारत के साथ-साथ एक्सपोर्ट के लिए किये गये हैं। आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रोडक्ट का उत्पादन होगा। 2. आपकी मौजूदा ऑर्डर बुक कितनी है, Q4 में कितने नए ऑर्डर मिले और FY24 के लिए क्या उम्मीद है? कमोडोर सिद्धार्थ ने कहा कि कंपनी की मौजूदा ऑर्डर बुक 13600 करोड़ रुपये की है। FY23 में $25.5 करोड़ का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला। साल के अंत तक ऑर्डर बुक 20000 करोड़ रुपये संभव है। FY23 में आय 3200 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। जबकि FY24 में आय 380 करोड़ रुपये रहने का लक्ष्य है। 3. आकाश मिसाइल और QrSaM के ऑर्डर पर क्या अपडेट हैं? उन्होंने कहा कि आकाश मिसाइल का तीसरा और चौथा रेजिमेंट मिलेगा। अगले साल तक आकाश मिसाइल के ट्रायल पूरे होंगे। 2024 के अंत तक QrSaM का ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। कंपनी का फोकस एग्जिक्यूशन और एक्सपोर्ट ऑर्डर पर है। 4. आपके हाथ $255M के एक्सपोर्ट ऑर्डर लगें क्या डिटेल देंगे क्या प्रोडक्ट हैं किस को सप्लाई करना हैं? मिश्रा ने कहा कि एक्सपोर्ट ऑर्डर में कंपनी के मार्जिन बेहतर हैं। BDL को ग्लोबल एक्सपोर्ट कंपनी बनाने पर जोर है। कई देशों के साथ नए प्रोडक्ट को लेकर बातचीत की जा रही है। अगले साल तक $50 करोड़ के ऑर्डर की उम्मीद है। 5. पिछले बार आपने कहा था की Electronic Component Supply में कमी हुई थी, वर्तमान में क्या स्थिति है ? इसके जवाब में कंपनी के सीएमडी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट सप्लाई का दुनियाभर में कमी है। इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट की सप्लाई सुधर रही है। अगले साल तक इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट की सप्लाई पूरी होगी। 6. सरकार के पास कंपनी की 75% हिस्सेदारी हैं, क्या कुछ हिस्सा बिक्री पर कोई अपडेट है? इस पर मिश्रा ने कहा कि सरकार की हिस्सा बिक्री की फिलहाल कोई योजना नहीं है 7. FY24 के लिए किस तरह लॉन्च Awaited है उन्होंने कहा कि UV Precision Guided मिसाइल का ट्रायल पूरा हो गया है। नए प्रोडक्ट को भारत समेत ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया गया है। नए प्रोडक्ट लेकर ऑर्डर बेहतर रहने की उम्मीद है। DRDO के साथ मिलकर यह प्रोडक्ट डेवलप किया है। डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ed97UQF
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The Doha accord would see thousands of American troops quit Afghanistan in a phased plan after more than 18 years in return for various secu...
-
A mysterious dissident group accused of breaking into the North Korea's embassy in Madrid last month said on Thursday it was temporarily...
-
The launch on Monday came two days North Korea's state media said leader Kim Jong Un supervised an artillery drill aimed at testing the ...
No comments:
Post a Comment