Sunday, February 5, 2023

चीनी ऐप पर भारत सरकार की डिजिटल स्ट्राइक, 138 सट्टेबाजी और 94 लोन ऐप्स पर लगी पाबंदी

Chinese Apps Ban: चीन (China) के खिलाफ भारत ने बड़ी कार्रवाई की है। भारत में चीन के 232 ऐप्स पर पाबंदी लगा दी गई है। इसमें चीन के 138 सट्टा लगाने वाले ऐप हैं और 94 लोन देने वाले ऐप्स शामिल हैं। इन सभी ऐप्स को भारत में पाबंदी लगा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology -MeitY) को इन ऐप्स पर पाबंदी लगाने के लिए गृह मंत्रालय से निर्देश मिले थे। कहा जा रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ऐप्स को ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये ऐप चीनी नागरिकों के दिमाग की उपज हैं। जिन्होंने भारतीयों को काम पर रखा। लोन देने वाले ऐप्स के जरिए लोगों को कम रेट में पैसा देने का लालच दिया जाता है। फिर लोन लेने के बाद 3,000 फीसदी तक ब्याज बढ़ाकर वसूली करते हैं। जब लोग ब्याज नहीं चुका पाते हैं तो इन ऐप्स में काम करने वाले लोगों ने कर्ज में डूबे लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया था। जांच में हुआ बड़ा खुलासा दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 6 महीने पहले 28 चीनी लोन देने वाले ऐप की जांच शुरू की थी। जांच में पाया कि ऐसे 94 ऐप ई-स्टोर पर मौजूद हैं। यह किसी अन्य तीसरे पक्ष के लिंक के जरिए काम कर रहे हैं। ये बड़े पैमाने पर लोगों को कर्ज देकर फंसा रहे हैं। इन ऐप्स का जासूसी और प्रोपेगेंडा के औजार के रूप में भी दुरुपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा भारतीय नागरिकों के डेटा की सुरक्षा को खतरा भी हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तेलंगाना, ओडिशा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के साथ-साथ केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से इन ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था। China spying US: चीन ने फिर गुब्बारे के जरिए की अमेरिका में जासूसी, अभी तक उड़ रहा हवा में, रक्षा अधिकारियों ने बताया कितना बड़ा है खतरा जासूसी के आरोप जांच करने वाली टीम को पता चला कि सर्वर-साइड सिक्योरिटी का दुरुपयोग करके इन ऐप्स को जासूसी उपकरण में बदल सकते हैं। इसकी वजह ये है कि इन ऐप्स के पास भारतीयों के महत्वपूर्ण डेटा तक पहुंच है। ऐसे डेटा तक पहुंच का उपयोग बड़े पैमाने पर निगरानी के लिए किया जा सकता है। बैन किए गए लगभग सभी ऐप चीनी नागरिकों ने बनाए थे। इन लोगों ने इस काम के लिए भारतीयों को रखा था। उन्हें यह काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पिछले साल 54 चीनी ऐप्स पर लगी थी पाबंदी पिछले साल मंत्रालय ने भारत की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले 54 चीनी ऐप्स पर पाबंदी लगा दी थी। सरकार ने कहा था कि 54 ऐप ने कथित तौर पर महत्वपूर्ण यूजर्स के संवेदनशील डेटा एकत्रित किए गए हैं। आईटी मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि डेटा का दुरुपयोग किया जा रहा था। ऐसे में इन ऐप्स पर पाबंदी लगाई गई है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/IPOUNWS
via

No comments:

Post a Comment