Sunday, February 5, 2023

Shark Tank India2: अमन गुप्ता ने अमित जैन को कहा लड़ाकू, जानें किस बात पर हुई दोनों की बहस

सोनी लिव पर प्रसारित होने वाले रियल्टी शो Shark Tank India2 की हर तरफ चर्चा हो रही है। अब इस शो के एक हालिया एपिसोड में शार्क यानी जजेस के बीच गर्मागर्म बहस देखने को मिला। हालिया एपिसोड में एक बिजनेस आइडिया की पिचिंग के दौरान बोट (Boat) के कोफाउंडर अमन गुप्ता (Aman Gupta) और कारदेखो (Cardekho) के कोफाउंडर अमित जैन (Amit Jain) के बीच आपस में बहस हो गई। इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को लेकर थी पिचिंग इस एपिसोड की शुरुआत में अनीता, प्रजल और दिव्यांश नाम के प्रतिभागियों नें अपने ब्रांड 'गीआनी' में फंड को लेकर शार्क के सामने अपनी पिच रखी। उनका यह ब्रांड खेती-किसानी में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर को लेकर था। उन्होंने बताया कि उनका कंपनी इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर का निर्माण करती है जो कि साइज में काफी छोटे होते हैं और छोटी जोत वाले किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि छोटे किसानों की सहायता करने के लिए उनकी कंपनी काफी कम कीमत पर इस ट्रैक्टर को मार्केट में लॉन्च करना चाहती है। शो के सभी शार्कों ने उनके इस ट्रैक्टर को चला कर भी देखा। Pathaan Collection: पठान की रिकॉर्डतोड़ कमाई जारी, दंगल को भी दी मात अमन ने अमित को कहा लड़ाकू पिचर्स के आइडिया से इंप्रेस होकर अमन, अमुपम और विनीता सिंह ने उनको एक ऑफर दिया। इसके अलावा अमित जैन ने भी उनको एक ऑफर दिया। जिस पर पिचर्स ने दोनों ही ऑफर को लेकर सोचने के लिए थोड़ा समय मांगा। अमित ने उनसे कहा कि अपना समय ले लो और बहुत ध्यान से सोचो। मैं इस इंडस्ट्री से हूं और मैं आपकी हर तरह से मदद कर सकता हूं। जिस पर अमन ने अमित को चिढ़ाते हुए कहा कि हां, बहुत सोच-समझकर फैसला लेना। हालांकि बाद में पिचर्स ने अमन, अनुपम और विनीता के ऑफर को एक्सेप्ट किया। जिस पर अमित ने कहा कि आपने गलत फैसला ले लिया। अमन ने इस पर अमित को चिढ़ाते हुए कहा कि अमित बहुत लड़ाकू है। बिजनेस आइडिया को लेकर खासा फेमस हो रहा है शो बता दें कि शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन बिजनेस और स्टार्टअप आइडियाज और उनमें फंडिंग को लेकर काफी लोकप्रिय भी हो रहा है। शो में शार्क यानी जज के तौर पर Shadi.com के फाउंडर अनुपम मित्तल (Anupam Mittal), बोट इंडिया के कोफाउंडर और सीएमओ अमन गुप्ता (Aman Gupta), शुगर कॉस्मैटिक्स की फाउंडर और सीईओ विनीता सिंह (Vineeta Singh), एमक्योर फार्मास्युटिकल की एमडी नमिता थापर (Namita Thapar), लेंसकार्ट के सीईओ और फाउंडर पीयूष बंसल (Peyush Bansal) और कार देखो के कोफाउंडर और सीईओ अमित जैन (Amit Jain) नजर आ रहे हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/51jIeVM
via

No comments:

Post a Comment