Saturday, January 7, 2023

Stocks to BUY: जनवरी में बताए ब्रोकरेज फर्मों के टॉप-5 पसंदीदा शेयर, जिनमें 56% तक की आ सकती है तेजी

भारतीय शेयर बाजार ने साल 2023 की शुरुआत तेजी के साथ की थी। लेकिन सप्ताह का अंत आते-आते इस पर मदंड़ियों की पकड़ मजबूत हो गई। 6 जनवरी को समाप्त हुए साल के पहले कारोबारी हफ्ते में प्रमुख इंडेक्सों में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स इस दौरान 940.37 अंक या 1.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,900.37 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 245.85 अंक या 1.35 प्रतिशत गिरकर 17,859.45 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि इस गिरावट के बीच भी एनालिस्ट्स कुछ खास स्टॉक्स पर बुलिश बने हुए हैं और उन्हें इसमें करीब 56 फीसदी तक की तेजी आने का अनुमान है। आइए जानतें हैं जनवरी 2023 में ब्रोकरेज फर्मों के बताए टॉप-5 स्टॉक पिक्स के बारे में- ब्रिगेड एंटरप्राइजेज (Brigade Enterprises) शुक्रवार 6 जनवरी को बंद बाजार भाव: 460.70 रुपये ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने रियल एस्टेट कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज के शेयरों को 'BUY (खरीदें)' रेटिंग दी है और इसके लिए 720.00 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके मौजूदा बाजार बंद भाव से करीब 56.28% अधिक है। मुथूट फाइनेंस लिमिटेड (Muthoot Finance Ltd) शुक्रवार 6 जनवरी को बंद बाजार भाव: 1,072.25 रुपये ब्रोकरेज फर्म चोला वेल्थ डायरेक्टर ने मुथूट फाइनेंस के शेयरों को 'BUY (खरीदें)' रेटिंग दी है और इसके लिए 1,550.00 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके मौजूदा बाजार बंद भाव से करीब 44.56% अधिक है। यह भी पढ़ें-रेखा झुनझुनवाला ने इस सरकारी बैंक में लगाए पैसे, LIC की भी हिस्सेदारी, क्या आपने किया है निवेश नितिन स्पिनर्स (Nitin Spinners) शुक्रवार 6 जनवरी को बंद बाजार भाव: 204.90 रुपये ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने नितिन स्पिनर्स के शेयरों को 'BUY (खरीदें)' रेटिंग दी है और इसके लिए 290.00 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके मौजूदा बाजार बंद भाव से करीब 41.53% अधिक है। सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) शुक्रवार 6 जनवरी को बंद बाजार भाव: 587.55 रुपये ब्रोकरेज फर्म चोला वेल्थ डायरेक्ट ने सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयरों को 'BUY (खरीदें)' रेटिंग दी है और इसके लिए 800.00 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके मौजूदा बाजार बंद भाव से करीब 36.16% अधिक है। नुवोको विस्टास कॉरपोरेशन (Nuvoco Vistas Corporoation) शुक्रवार 6 जनवरी को बंद बाजार भाव: 367.20 रुपये ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने नुवोको विस्टास के शेयरों को 'BUY (खरीदें)' रेटिंग दी है और इसके लिए 490 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके मौजूदा बाजार बंद भाव से करीब 33.44% अधिक है। डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह, निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और रॉय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/y8j7eaM
via

No comments:

Post a Comment