Monday, January 2, 2023

Gainers & Losers: साल के पहले कारोबारी दिन बाजार में तेजी, आज इन 10 शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा हलचल

साल के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 2 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स (Sensex) 327.05 अंक यानी 0.54 प्रतिशत चढ़कर 61,167.79 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 382.05 अंक तक चढ़ गया था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 92.15 अंक यानी 0.51 प्रतिशत चढ़कर 18,197.45 अंक पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें, तो मेटल इंडेक्स में आज सबसे अधिक 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वही रियल्टी इंडेक्स भी 1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों में करीब 0.5 फीसदी की तेजी रही। आइए जानते हैं कि आज कारोबार के दिन किन 10 शेयरों में सबसे अधिक हलचल देखने को मिली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) आज का बंद भाव: 395 रुपये दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी ने दिसंबर महीने के दौरान अपनी घरेलू बिक्री में 10 फीसदी की उछाल की जानकारी दी, जिसके बाद आज इसके शेयर करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। कंपनी की दिसंबर महीने में घरेलू बिक्री 72,997 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के इसी महीने में 66,307 यूनिट्स रही थी। कंपनी के पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री दिसंबर महीने में 13.4 फीसदी बढ़कर 40,043 यूनिट्स रही, जो इसके पिछले साल के इसी महीने में 35,299 यूनिट्स रहा था। एनएमडीसी (NMDC) आज का बंद भाव: 126 रुपये आज यह शेयर 2 फीसदी से अधिक की तेजी आई। चीन में मांग बढ़ने की संभावना, कीमतों में बढ़ोतरी और इसके स्टील बिजनेस के डीमर्जर के चलते इस स्टॉक में अच्छी खरीदारी दिखने को मिली। NMDC ने नवंबर महीने के दौरान आयरन ओर का उत्पादन 36.1 लाख टन और बिक्री 30.4 लाख टन दर्ज की, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 8 प्रतिशत और 5.5 प्रतिशत अधिक है। हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (Hindustan Construction Company) आज का बंद भाव: 21.20 रुपये CARE रेटिंग्स ने कंपनी के बैंक फैसिलिटीज की रेटिंग को स्थिर आउटलुक के साथ CARE D (सिंगल D) से बदलकर CARE B+ कर दिया है, जिसके बाद आज इसके शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक का उछाल आया। हाई-टेक पाइप्स (Hi-Tech Pipes) आज का बंद भाव: 854 रुपये कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अपनी अबतक की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की, जिसके बाद आज इसका शेयर 4 फीसदी उछल गया। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका सेल्स वॉल्यूम 40 फीसदी बढ़कर 91,232 हजार टन रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 65,088 हजार टन था। यह भी पढ़ें- साल के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 327 अंक उछला, ₹1.6 लाख करोड़ बढ़ गई निवेशकों की संपत्ति गुलशन पॉलीओल्स (Gulshan Polyols) आज का बंद भाव: 269 रुपये आज इसके शेयर की कीमत 7 फीसदी तक बढ़ गई। गुलशन पॉलीओल्स ने ऐमप्लस (Amplus) के साथ एक समझौते का ऐलान किया है, जिसते तहत वह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्थित अपने प्लांट के लिए सौर ऊर्जा के रूप में बिजली खरीदेगी। गुलशन को इस एसोसिएशन के जरिए 30-40 प्रतिशत की सब्सिडी पर हर महीने 4 से 5 लाख यूनिट बिजली खरीदने की उम्मीद कर रही है। जिंदल पॉली फिल्म्स (Jindal Poly Films) आज का बंद भाव: 785 रुपये आज यह शेयर लाल निशान में बंद हुआ। जिंदल पॉली फिल्म्स ने बताया कि 1 जनवरी, 2023 को महाराष्ट्र के इगतपुरी में स्थित अपनी सहायक कंपनी JPFL फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में आग लगने की सूचना दी थी। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन प्लांट के प्रभावी हिस्से में उत्पादन से जुड़ा कार्य अस्थायी रूप से बाधित है। एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग (HG Infra Engineering) आज का बंद भाव: 648.05 रुपये कंपनी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एक प्रोजेक्ट के लिए L1 बोलीदाता के रूप में उभरी है, जिसके बाद आज इसके 4 फीसदी ऊपर जाकर बंद हुए। प्रोजेक्ट की बोली लागत 412.11 करोड़ रुपये है और निर्माण अवधि 24 महीने है। 63 मून्स टेक्नोलॉजीज (63 Moons Technologies) आज का बंद भाव: 175 रुपये शेयर सोमवार को 4 फीसदी से अधिक चढ़ गया। कंपनी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) को अगले 6 महीने के लिए और सॉफ्टवेयर सपोर्स सर्विस मुहैया कराएगी। MCX ने इसके लिए कंपनी से रिक्वेस्ट की थी। यह 6 महीने की अवधि 1 जनवरी से शुरू होकर 30 जून 2023 को खत्म होगा। कंपनी ने कहा कि पहले का सॉफ्टवेयर सपोर्ट और मेंटीनेंस एग्रीमेंट 31 दिसंबर 2022 को समाप्त हो गया था। एनसीसी (NCC) आज का बंद भाव: 91.50 रुपये दिसंबर 2022 में कंपनी को 3,601 करोड़ रुपये के कुल 5 नए ऑर्डर मिले हैं, जिसके बाद आज इसके शेयर की कीमत 9 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई। कंपनी ने बताया कि इनमें से 1,871 करोड़ रुपये मूल्य के 2 ऑर्डर जल विभाग से हैं। 993 करोड़ रुपये मूल्य के 2 ऑर्डर बिजली विभाग से है। वहीं एक 738 करोड़ रुपये मूल्य का ऑर्डर सिंचाई विभाग से है। सतिया इंडस्ट्रीज (Satia Industries) आज का बंद भाव: 135.50 रुपये कंपनी को तीन बड़े ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आज उसके शेयर 3 फीसदी चढ़कर बंद हुए। सतिया इंडस्ट्रीज ने बताया कि उसे पुणे के बाल भारती, पंजाब के पंजाब स्लूक एजुकेशन बोर्ड और उत्तर प्रदेश से पेपर और प्रिटिंग टेक्स्टबुक सप्लाई करने का ऑर्डर मिला। इन ऑर्डर की कुल लागत करीब 200 करोड़ रुपये हैं और इन्हें वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में पूरा किया जाना है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Jr2iYMw
via

No comments:

Post a Comment