Monday, January 2, 2023

Airtel का सबसे सस्ता तगड़ा 19 रुपये का प्लान, जितनी मर्जी करें बातें और फ्री इंटरनेट का उठाएं फायदा

Airtel Rupees 19 Recharge Plan: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) अपने ग्राहकों को जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नए प्लान लेकर आता रहता है। एयरटेल अब ऐसे ग्राहकों को लिए प्लान लाया है जिसमें उनकी डेटा और कॉलिंग की जरूरतों को पूरा करता है। कई बार यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के लिए ही रिचार्ज कराना होता है। ऐसे में 19 रुपये का प्लान आपके काम आएगा। आइए जानते हैं एयरटेल के 19 रुपये के प्लान के फायदे के बारे में.. Airtel का 19 रुपये का प्लान (Airtel Rupees 19 Recharge Plan) Airtel के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 19 रुपये है। कीमत के लिहाज से यह प्लान छोटा रिचार्ज हो लेकिन ये सबसे जबरदस्त प्लान है। सिर्फ 19 रुपये के टॉप अप प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलती है। वो भी एक या दो घंटे के लिए नहीं बल्कि पूरे 24 घंटों के लिए फ्री बातचीत कर सकते हैं। सिर्फ एयरटेल ही नहीं, आप किसी भी नेटवर्क पर फ्री बातचीत कर सकते हैं। कॉल बेनेफिट का सात इसमें डेटा भी मिलता है। इसमें ग्राहकों को 200MB डेटा मिलता है। एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी 2 दिन की ही। इस प्लान के फायदे आप 2 दिन तक उठा सकते हैं। Airtel का 65 रुपये का प्लान (Airtel Rupees 65 Recharge Plan) Bharti Airtel के 65 रुपये वाले डेटा प्लान में 4GB डेटा मिलता है। Airtel के 65 रुपये के प्लान में वॉइस कॉलिंग या SMS की सर्विस नहीं मिलती। इसमें सिर्फ डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी जितनी होती है। जैसे अगर आपने 199 रुपये का रिचार्ज कराया है। साथ ही 64 रुपये का टॉप अप प्लान लिया है तो आपको 30 दिन तक 4जी डेटा मिलेगा। अगर एक्टिव प्लान में 20 दिन की वैलिडिटी है तो 20 दिन तक ये टॉप अप प्लान एक्टिव रहेगा। कितना फायदेमंद है टॉपअप प्लान बता दें कि Airtel की तरफ से कई तरह के टॉपअप डेटा प्लान लॉन्च किये गये हैं। इसमें से एक 58 रुपये वाला 4G डेटा वाउचर प्लान है, इसमें 3GB डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग के फायदे मिलते हैं। Taking Stock: बाजार ने नये साल की शुरुआत मजबूत नोट पर की, जानें कल कैसी रहेगी निफ्टी की चाल

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/YuvQBlb
via

No comments:

Post a Comment