Avenue Supermarts Result: डीमार्ट चेन रिटेल स्टोर चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) ने अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में बेहतर नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट 6.6% बढ़कर 590 करोड़ रुपए रहो गया। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 553 करोड़ रुपए की थी। इस दौरान कंपनी की कुल रेवेन्यू 25 फीसदी बढ़कर 11569 करोड़ पहुंच गया। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू 9218 करोड़ रुपए था। डीमार्ट, शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी की कंपनी है। डीमार्ट रिटेल स्टोर चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर शुक्रवार को 1% से ज्यादा गिरकर बंद हुए थे। Avenue Supermarts ने 14 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि दिसंबर तिमाही तक के नतीजों को देखकर यह अनुमान है कि पूरे फिस्कल ईयर में कंपनी की ग्रोथ 25.5% रह सकती है। फिस्कल ईयर 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA (Earnings before Interest, Tax, Depreciation and Amortization) 965 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 866 करोड़ रुपए था। इसमें 11.4% का इजाफा हुआ है। हालांकि EBITDA मार्जिन इस दौरान 9.4% से घटकर 8.3% पर आ गया है। Avenue Supermarts के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर नेविले नोरोनहा ने कहा, "FMCG और स्टेप्लस सेगमेंट का परफॉर्मेंस इस बार भी जनरल मर्चेंडाइज और अपैरल के मुकाबले ज्यादा रहा है। इस मिक्स चेंज की वजह से पिछले साल के मुकाबले मार्जिन में कमी आई है।" कंपनी ने तीसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट में बताया है कि दिसंबर तिमाही में इसने 4 नए स्टोर शुरू किए हैं। इसके साथ ही इसके कुल स्टोर्स की संख्या बढ़कर 306 पहुंच गई है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Bb1VYI4
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
-
Business software group SAP forecast flat revenue and a decline in operating profit in 2021, as it released preliminary annual results that ...
-
The number of Covid-19 deaths globally has been dropping for the past three weeks from Top World News- News18.com https://ift.tt/uex9Mhf
No comments:
Post a Comment