Sunday, December 11, 2022

FPI ने दिसंबर में भारतीय शेयर बाजार में लगाए 4,500 करोड़ रुपये, जानिए आगे कैसा रह सकता है रुख

Foreign Portfolio Investors FPIs : फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (एफपीआई) ने इस महीने अभी तक भारतीय शेयर बाजारों (Indian equity markets) में 4,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे पिछले महीने भी एफपीआई ने 36,200 करोड़ रुपये की लिवाली की थी। डॉलर सूचकांक में गिरावट के बीच एफपीआई का भारतीय बाजारों में निवेश जारी है। हालांकि, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर निर्णय से पहले पिछले चार सत्रों में एफपीआई ने शेयरों से 3,300 करोड़ रुपये निकाले हैं। जियोजित (Geojit Financial Services) फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा कि आगे चलकर एफपीआई सिर्फ कुछ अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों में मामूली खरीद करेंगे। वहीं ऐसे क्षेत्रों में वे मुनाफा काटेंगे जहां वे फायदे में हैं। उन्होंने कहा कि चीन और दक्षिण कोरिया जैसे सस्ते बाजारों में एफपीआई अधिक पैसा लगा सकते हैं। Stock Market : टॉप 10 में से 5 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.67 लाख करोड़ की गिरावट, इस कंपनी को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान नवंबर में किया था कितना निवेश डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एक से नौ दिसंबर के दौरान एफपीआई ने शेयरों में शुद्ध रूप से 4,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे पहले नवंबर में भी उन्होंने 36,239 करोड़ रुपये की लिवाली की थी। वहीं, अक्टूबर में उन्होंने शेयरों से आठ करोड़ रुपये निकाले थे। सितंबर में भी उन्होंने 7,624 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। बीते चार सत्रों में क्यों की बिकवाली मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले चार सत्रों में एफपीआई की बिकवाली की वजह संभवत: फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की आगे होने वाली बैठक है। फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की इस साल के लिए अंतिम बैठक 13-14 दिसंबर को होनी है। Paytm शेयर बायबैक के लिए IPO से मिली पूंजी नहीं कर सकती इस्तेमाल, तो कहां से लाएगी पैसा? शेयरों के अलावा एफपीआई ने समीक्षाधीन अवधि में ऋण या बॉन्ड बाजार में 2,467 करोड़ रुपये डाले हैं। इस महीने अन्य उभरते बाजारों मसलन फिलिपींस, दक्षिण कोरिया, ताइवान, थाइलैंड और इंडोनेशिया में भी एफपीआई का प्रवाह नकारात्मक रहा है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/y0q1zQL
via

No comments:

Post a Comment