Wednesday, November 2, 2022

North Korea Fires Missiles: उत्‍तर कोरिया ने दागी 17 मिसाइलें, 60 किलोमीटर दूर गिरी मिसाइल से दक्षिण कोरिया में दहशत

North Korea Fires Missiles: उत्तर कोरिया ने बुधवार को समुद्र में कम से कम 17 मिसाइलें दागीं। इनमें में से एक मिसाइल दक्षिण कोरिया के तट से सिर्फ 60 किलोमीटर से भी कम दूरी पर गिरी। दक्षिण कोरियाई सेना की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है। दक्षिण कोरिया की सेना ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा बुधवार तड़के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर कम से कम 17 मिसाइल दागे गए। सेना ने कहा कि विभिन्न प्रकार की मिसाइल कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी एवं पश्चिमी तटों की ओर दागी गईं। हालांकि, उसने इनके बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी। हवाई हमले का अलर्ट जारी दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि 17 मिसाइल में से एक ने दक्षिण कोरिया के एक द्वीप की दिशा में उड़ान भरी, लेकिन वह दोनों प्रतिद्वंद्वियों की समुद्री सीमा के पास गिरी। दक्षिण कोरिया ने कहा कि उसने उस द्वीप के लिए हवाई हमले का अलर्ट जारी किया। ये भी पढ़ें- दिल्ली में फैल रहा डेंगू का डंक, सरिता विहार थाने के SHO रजनीश शर्मा की मौत, अक्टूबर में 1200 से अधिक मामले आए सामने उत्तर कोरिया ने मिसाइल का प्रक्षेपण ऐसे समय किया है, जब उसने दक्षिण कोरिया एवं अमेरिका के चल रहे संयुक्त सैन्य अभ्यास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है। उत्तर कोरिया इस सैन्य अभ्यास को हमले की तैयारी के तौर पर देखता है। दक्षिण कोरिया ने भी दागी 3 मिसाइलें दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उसने उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपणों के जवाब में हवा से सतह पर मार करने वाली तीन मिसाइलों का परीक्षण किया है। दक्षिण कोरिया की सेना के अनुसार, उसके लड़ाकू विमानों ने बुधवार को प्रतिद्वंद्वियों की पूर्वी सीमा के पास तीन मिसाइलें दागीं। सेना ने बताया कि उत्तर कोरियाई मिसाइल परीक्षणों के जवाब में यह कार्रवाई की गई है। अमेरिका के साथ सैन्य अभ्यास को लेकर भड़का उत्तर कोरिया इन हमलों से पहले उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यासों का विस्तार करने को लेकर अमेरिका की आलोचना की थी। उत्तर कोरिया दावा करता है कि ये संभावित आक्रमण का युद्धाभ्यास है। उसने मंगलवार को इसके जवाब में अधिक प्रभावशाली उपायों की चेतावनी दी थी। उत्तर कोरिया का यह बयान ऐसे वक्त में आया, जब अमेरिका तथा दक्षिण कोरिया ने 200 से अधिक युद्धक विमानों के साथ हवाई अभ्यास किया। इनमें F-35 लड़ाकू विमान भी शामिल रहे। दक्षिण कोरिया के बिल्कुल पास गिरी एक मिसाइल दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने बुधवार सुबह वोनसान के पूर्वी तटीय क्षेत्र से मिसाइल दागीं। उन्होंने कहा कि एक मिसाइल कोरिया प्रायद्वीप की पूर्वी समुद्री सीमा से 60 किलोमीटर (37 मील) दक्षिण में और दक्षिण कोरिया के उलेउंग द्वीप से 167 किलोमीटर (104 मील) पश्चिमोत्तर में अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में गिरी। दक्षिण कोरिया ने बताय कि उसने उलेउंग द्वीप पर हवाई हमले का अलर्ट जारी किया है। उत्तर कोरिया ने इस साल अपने हथियारों का प्रदर्शन तेज कर दिया है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने इस साल बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास फिर से शुरू किए। उन्होंने प्योंगयांग के साथ कूटनीतिक वार्ता के प्रयासों और महामारी के कारण पिछले कुछ वर्षों में अभ्यास नहीं किए थे। उत्तर कोरिया ने कहा था कि उसकी प्रक्षेपण गतिविधियां संयुक्त सैन्य अभ्यासों के बीच एक चेतावनी के तौर पर हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/D7Q25Yk
via

No comments:

Post a Comment