Wednesday, November 2, 2022

Paytm में विदेशी निवेशकों और म्यूचुअल फंडों ने लगातार दूसरी तिमाही में बढ़ाई हिस्सेदारी

Paytm  Share:  विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) और म्यूचुअल फंडों ने जुलाई -सितंबर तिमाही में One 97 Communications में लगातार दूसरी तिमाही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। बता दें कि One 97 Communications पेटीएम के नाम से कारोबार करती है। सितंबर तिमाही में पेटीएम में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी जून तिमाही के 5.14 फीसदी और मार्च तिमाही के 4.42 फीसदी से बढ़कर 5.77 फीसदी पर आ गई है। कंपनी ने बीएसई में हाल ही में किए गए अपने ताजा शेयर होल्डिंग पैटर्न के फाइलिंग में यह जानकारी दी है। सितंबर तिमाही में म्यूचुअल फंडों ने भी पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी जून तिमाही के1.14 फीसदी से बढ़ाकर 1.26 फीसदी कर दी है। वहीं मार्च तिमाही में कंपनी में म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी 1.05 फीसदी थी। हाल ही में Goldman Sachs, Citi, JP Morgan, Morgan Stanley और ICICI Securities जैसे ब्रोकरेज हाउस इस स्टॉक पर बुलिश रहे है। इन ब्रोकरेजेज हाउसेस का कहना है कि कंपनी के रेवेन्यू में पिछले 3 तिमाहियों से लगातार मजबूत ग्रोथ देखने को मिल रही है। Bloomberg के मुताबिक पेटीएम पर 6ब्रोकरेज हाउसेस की “buy” कॉल है जबकि 3 ब्रोकरेज हाउसेस ने इसको “hold” कॉल दी है। वहीं 3 ब्रोकरेजेज हाउस ने इसपर “sell” कॉल दी है। Daily Voice: 03 नवंबर की MPC बैठक में RBI नीति दर में कर सकता है 0.25-0.50% की बढ़त कंपनी ने हाल ही में आए अपने क्वाटर्ली अपडेट में बताया है कि उसके लेडिंग कारोबार में सालाना आधार पर 224 फीसदी की ग्रोथ हुई है। और उसने 9.2 मिलियन लोन बांटे है। कंपनी ने यह भी बताया है कि उसके द्वारा दिए गए लोन की वैल्यू सालाना आधार पर 482 फीसदी की बढ़त के साथ 7,313 करोड़ रुपये रही है। कंपनी ने यह भी बताया है कि ऑफलाइन पेमेंट वर्किंग कैपिटल में कंपनी ने पूरे देश में मर्चेट स्टोरों पर 48 लाख डिवाइस लगाए है। फॉरेन ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने सितंबर में आई अपनी रिपोर्ट में पेटीएम को “overweight” रेटिंग बनाए रखते हुए इसके टारगेट को बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया है। इसी तरह एक और विदेशी ब्रोकरेज हाउस Goldman Sach ने पेटीएम को buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 1100 रुपये का टारगेट दिया है। (डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Hqze1Yi
via

No comments:

Post a Comment