Wednesday, November 2, 2022

China: दुनिया की सबसे बड़ी iPhone Factory पर लॉकडाउन का साया, सात दिनों तक नहीं होगा कामकाज

चीन (China) ने झेंगझाऊ (Zhengzhou) में स्थित फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप (Foxconn Technology Group) के सबसे बड़े मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के आसपास के इलाकों में 7 दिनों का सख्त लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है। बता दें कि फॉक्सकॉन के इस प्लांट में अमेरिकी टेक कंपनी एपल (Apple) के लिए आईफोन (iPhoen) बनाए जाते हैं और यह दुनिया की सबसे बड़ी आईफोन फैक्ट्री है। झेंगझाऊ में लॉकडाउन लगने से इस आईफोन फैक्ट्री में कामकाज बुरी तरह प्रभावित होने वाला है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय प्रशासन ने 9 नवंबर तक इलाके में लॉकडाउन लगाए रखने का आदेश दिया है। इस दौरान जरूरी समानों को ले जा रहे वाहनों के अलावा और किसी भी तरह के वाहन के इस इलाके में प्रवेश पर बैन होगा। चीन ने यह आदेश मंगलवार को झेंगझाउ में कोरोना के 359 केस सामने आने के बाद दिया है। इससे पहले सोमवार को वहां करीब 250 कोविड केस मिले थे। चीन ने कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए बेहद सख्त कोविड पॉलिसी अपनाई हुई है। इसके चलते फॉक्सकॉन के लिए चुनौतियां और बढ़ने वाली है। फॉक्सकॉन प्लांट में भी मिल चुके हैं कोरोना के केस फॉक्सकॉन का यह प्लांट पहले ही कुछ कर्मचारियों में कोविड संक्रमण पाए जाने के बाद संकटों में है। कुछ दिन पहले की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोविड संक्रमण का केस सामने आने के बाद फॉक्सकॉन को अपने इस प्लांट के कुल 2 लाख कर्मचारियों में से आधे लोगों को क्वांरटीन पर जाने और कुछ को प्लांट छोड़कर भागने के लिए भी मजबूर किया था। यह भी पढ़ें- LIC Housing के शेयर 10% टूटे, जानिए क्यों स्टॉक में आई 2 साल की सबसे बड़ी गिरावट iPhone फैक्ट्री से क्यों भाग रहे हैं वर्कर? एक कर्मचारी ने अपना नाम सामने न आने की शर्त पर कहा कि कारखाने की असेंबली लाइंस पर तैनात कर्मचारियों के लगातार संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं। ऐसे हालात में कर्मचारी अपनी जिंदगी को लेकर आशंकित महसूस कर रहे हैं और अपना काम छोड़कर जाने लगे हैं। ऐसी स्थिति में लॉकडाउन कंपनी के लिए नए कर्मचारियों को लाने और हायर करने की प्रक्रिया को और कठिन कर देगा। कर्मचारियों के उपलब्ध नहीं रहने पर इस प्लांट के उत्पादन में गिरावट भी आ सकती है। इस बीच फॉक्सकॉन ने कर्मचारियों की सैलरी और मजदूरी में इजाफा कर उनके पलायन को रोकने की कोशिश की है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/AyMu8Oi
via

No comments:

Post a Comment