72 वर्षीय डार ने हाल में वित्त मंत्री का पदभार संभाला है। उन्हें मिफ्ताह इस्माइल की जगह नियुक्त किया गया। डार विश्व बैक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की वार्षिक बैठकों में शामिल होने के लिए वाशिंगटन में हैं। मदद मांगने पहुंचे हैं अमेरिका पाकिस्तान देश में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद अंतरराष्ट्रीय कर्जदाता संस्थानों से कर्ज की शर्तों में बदलाव किए जाने की मांग करेगा। पाकिस्तान में आई भयावह बाढ़ में करीब 1700 लोगों की मौत हो गई है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण 3.3 करोड़ से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। देश को 40 अरब डॉलर का आर्थिक नुकसान हुआ है, जिससे यह आशंका बढ़ गई है कि यह देश अपने ऋण दायित्वों को पूरा नहीं कर सकेगा। पाक पीएम भी हो चुके हैं शर्मसार यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान के किसी मंत्री को विदेश यात्रा पर और यहां तक कि अपने देश में इस तरह से उपहास किए जाने का सामना करना पड़ा है। पिछले महीने, सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब को लंदन में एक कॉफी शॉप में अपशब्द कहे गए थे। इससे पहले, योजना एवं विकास मंत्री अहसन इकबाल को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के कार्यकर्ताओं ने परेशान किया था। अप्रैल में, पाकिस्तानी श्रद्धालुओं के एक ग्रुप ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सउदी अरब यात्रा के दौरान मदीना में उनके खिलाफ नारेबाजी की थी।Pakistan's Finance Minister Ishaq Dar gets a roaring welcome on his arrival in the United States of America. #LOL pic.twitter.com/XH9LneOuhM
— Priti Gandhi - प्रीति गांधी (@MrsGandhi) October 13, 2022
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/y5Y2q4U
via
No comments:
Post a Comment