Friday, October 7, 2022

PhysicsWallah के सीईओ अलख पांडे का इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक, जानिए क्यों हुई कार्रवाई

PhysicsWallah CEO Alakh Pandey : अलख पांडे का इंस्टाग्राम अकाउंट इम्परसनेशन के आरोप में ब्लॉक कर दिया गया है। इम्परसनेशन का मतलब गलत मंशा या धोखाधड़ी के उद्देश्य से किसी अन्य व्यक्ति के होने का नाटक करना है। हालांकि, फिजिक्सवाला के कोफाउंडर और सीईओ ने इस आरोपों को गलत करार दिया है। उनकी अकाउंट को फिर से शुरू करने की अपील का अभी तक कोई असर नहीं हुआ है। पांडे पर क्या लगा आरोप रविवार को अलख पांडे (Alakh Pandey) ने इंस्टाग्राम के नोटिस का एक स्कीनशॉट शेयर किया, जिसमें बताया गया था कि ‘@physicswallah_founder’ का अकाउंट “कोई और होने का दिखावा करने की वजह से डिसएबिल कर दिया गया है।” क्या Nobel Peace Prize पर दिखा 'पुतिन फैक्टर' का असर? बेलारूस के मानवाधिकार कार्यकर्ता समेत रूस-यूक्रेन के इन संगठनों को मिला पुरस्कार ट्यूशन टीचर से आंत्रप्रेन्योर बने पांडे ने ट्विटर पर इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “मेरे अकाउंट में किसी अन्य का अकाउंट होने का दिखावा नहीं किया गया है। इंस्टा अकाउंट physicswallah_founder पूरी तरह मुझसे संबंधित है और ऐसा लगता है कि इसे गलती से डिसएबल कर दिया गया है।” कई अनुरोध पर भी नहीं हुआ रिस्टोर पांडे अपने अकाउंट को फिर से चालू करने के लिए इंस्टाग्राम और उसकी पेरेंट कंपनी मेटा से कई बार अनुरोध कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। शुक्रवार की सुबह तक PhysicsWallah के फाउंडर का इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक है। क्या Xiaomi भारत छोड़कर जा रही पाकिस्तान? कंपनी ने दिया यह जवाब 31 वर्षीय पांडे ने आज सुबह एक लिंक्डइन पोस्ट में मेटा के ग्रीवांस रिड्रेसल फोरम की आलोचना की और कहा कि सोशल मीडिया कंपनी कंटेंट क्रिएटर्स को काफी कम पैसा देती है। उन्होंने लिखा, भारत में क्रिएटर इकोनॉमी 1,300 करोड़ के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है, जिसके आगे 2,200 करोड़ रुपये तक बढ़ने का अनुमान है। हालांकि, इसके बदले में विशेषकर मेटा द्वारा काफी कम पैसा दिया जा रहा है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/q3zEF56
via

No comments:

Post a Comment