Friday, October 7, 2022

Delhi: दशहरा पर धर्म परिवर्तन! वायरल वीडियो के बाद AAP और केजरीवाल की फजिहत, ऐसा क्या बोल गए मंत्री राजेंद्र पाल गौतम

जब पूरा भारत दशहरे की खुशी में झूम रहा था, तब दिल्ली के अंबेडकर भवन में कुछ लोग धर्म परिवर्तन कर रहे थे। 5 अक्टूबर को दशहरा के दिन अंबेडकर भवन में 10 हजार लोगों ने हिंदू धर्म त्याग कर बौद्ध धर्म अपना लिया। इस इवेंट का आयोजन आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) ने ही कराया था। हालांकि, इस मामले को लेकर अब राजनीतिक गलियारे का तापमान काफी बढ़ गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, भारतीय बौद्ध महासभा और बौद्ध सोसाइटी ऑफ इंडिया ने किया था। इसमें डॉ. भीमराव अंबेडकर के परपोते राजरत्न अंबेडकर के साथ कई बौद्ध भिक्षु भी शामिल हुए। राजरत्न अम्बेडकर अम्बेडकर और बौद्ध सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी हैं। मिशन जय भीम के फाउंडर गौतम ने ट्विटर पर इवेंट की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "आइए मिशन जय भीम को बुद्ध की ओर ले जाएं। आज अशोक विजयादशमी पर "मिशन जय भीम" के तहत, डॉ अंबेडकर भवन रानी झांसी रोड पर तथागत गौतम बुद्ध के धम्म पर घर लौटकर 10,000 से ज्यादा बुद्धिजीवियों ने जाति मुक्त और अछूत भारत बनाने का संकल्प लिया। नमो बुद्ध, जय भीम!" चलो बुद्ध की ओर मिशन जय भीम बुलाता है। आज "मिशन जय भीम" के तत्वाधान में अशोका विजयदशमी पर डॉ०अंबेडकर भवन रानी झांसी रोड पर 10,000 से ज्यादा बुद्धिजीवियों ने तथागत गौतम बुद्ध के धम्म में घर वापसी कर जाति विहीन व छुआछूत मुक्त भारत बनाने की शपथ ली। नमो बुद्धाय, जय भीम! pic.twitter.com/sKtxzVRYJt — Rajendra Pal Gautam (@AdvRajendraPal) October 5, 2022 हालांकि, इस मामले ने तूल तब पकड़ा, जब इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा। वीडियो में लोगों को हिंदू देवी-देवताओं की पूजा नहीं करने और न ही हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करने की शपथ लेने के लिए कहा गया। हालांकि, Moneycontrol Hindi के इस वीडियो को स्वतंत्र तौर पर सही या गलत नहीं साबित करता है। मंत्री को बर्खास्त करने की मांग इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने क्लिप शेयर करते हुए आरोप लगाया कि यह है आम आदमी पार्टी का दोगलापन। जिस राज्य में चुनाव होते है, वहां अरविंद केजरीवाल और उनके गुर्गे, जय श्री राम और जय श्री कृष्ण कहते थकते नहीं, लेकिन जहां सत्ता में होते हैं, वहां उनके मंत्री (खुद सुनिए) कैसे हमारे इष्ट देवताओं का अपमान करते है। गजब है केजरीवाल।" यह है @AamAadmiParty का दोगलापन । जिस राज्य में चुनाव होते है वहाँ @ArvindKejriwal और उनके गुर्गे,जय श्री राम और जय श्री कृष्ण कहते थकते नहीं। लेकिन जहाँ सत्ता में होते है वहाँ उनके मंत्री (ख़ुद सुनिए) कैसे हमारे इष्ट देवताओं का अपमान करते है। ग़ज़ब है केजरीवाल।@BJP4Delhi pic.twitter.com/kfUCW9782S — Harish Khurana (@HarishKhuranna) October 7, 2022 दिल्ली BJP अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने AAP पार्टी को 'हिंदू विरोधी' करार दिया और अपने नेताओं से कहा कि वे हिंदू मंदिरों में जाकर दिखावा न करें। अभी तक इस मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है और न ही पुलिस के सामने ऐसी कोई मांग आई है। वहीं BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राजेंद्र गौतम को तुरंत मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "हम मांग करते हैं कि आप ऐसे मंत्री को, जो नफरत फैला रहा है, जो दंगे कराना चाहता है। ऐसे मंत्री को तुरंत बर्खास्त करें।" Delhi Liquor Policy Scam: दिल्ली और पंजाब में 35 ठिकानों पर ED की छापेमारी, केजरीवाल बोले- सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलेगा केजरीवाल और AAP पर निशाना साधते हुए भाटिया ने कहा, "चुनाव को देखते हुए वोट बैंक को साधने के लिए केजरीवाल जी के इशारे पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया जाता है। वो भी आहत आपका वह मंत्री करता है, जिसका डिपार्टमेंट ही सोशल जस्टिस है।" इस वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "अरविंद केजरीवाल जी, वीडियो में जो शब्द बोले जा रहे हैं, यह स्पष्ट कर देता है कि आपको हिंदू धर्म से और हिंदू धर्म के अनुयायियों से किस तरह से नफरत है। वोट के खातिर केजरीवाल जी आप कितना गिरेंगे।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/MXzCsL5
via

No comments:

Post a Comment