Tuesday, September 6, 2022

YES BANK ने गिफ्ट सिटी के साथ साइन किया MoU, फिनटेक इकोसिस्टम को मजबूत बनाने की है योजना

गुजरात में स्थित गिफ्ट सिटी (GIFT City) ने मंगलवार 6 सितंबर को बताया कि उसने प्राइवेट सेक्टर के लेंडर यस बैंक (YES BANK) के साथ एक मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन किया है। यह MoU गिफ्ट सिटी के फिनटेक इकोसिस्टम को मजबूत करने को ध्यान में रखकर किया गया है। MoU पर गिफ्ट सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप सीईओ तपन रे और यस बैंक के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार ने हस्ताक्षर किए हैं। बता दें कि गिफ्टी सिटी, भारत का पहला चालू स्मार्ट सिटी और इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर (IFSC) हैं। MoU के तहत, गिफ्ट सिटी और यस बैंक ने फिनटेक इनोवेशन और फिनटेक स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने, बढ़ावा देने और समर्थन करने के लिए एक फिनटेक एक्सेलेरेटर की योजना बनाई है। इसके अलावा, समझौते में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवाओं से जुड़े कार्यक्रमों का संचालन करना, गिफ्ट सिटी को भारत में एक फिनटेक हब के रूप में आगे बढ़ाना और भारत में मौजूद अवसरों को भुनाने के लिए फिनटेक सेक्टर में इनोवेशन को इच्छुक युवाओ को बढ़ावा देना शामिल है। गिफ्ट सिटी के फिनटेक सिस्टम के बारे में जागरूकता बढ़ाने और गिफ्ट सिटी को भारत के फिनटेक हब के रूप में बढ़ावा देने के लिए रोड शो, सेमिनार, नॉलेज सीरीज, वेबिनार और/या कॉन्फ्रेंस आयोजित करने के लिए गिफ्ट सिटी और यस बैंक आपस में सहयोग करेंगे। यह भी पढ़ें- Dreamfolks Services ने लिस्टिंग के दिन जून तिमाही के नतीजे घोषित किए, प्रॉफिट में आई कंपनी यस बैंक के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार ने इस मौके पर कहा, “YES बैंक की IFSC बैंकिंग यूनिट (IBU) गिफ्ट सिटी के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए बेहद खुश है। यस बैंक, अक्टूबर 2015 में GIFT IFSC में खुलने वाला पहला बैंक था। बैंक ने बैलेंस शीट और इंटलेक्चुअल कैपिटल के साथ अपनी IBU फ्रेंचाइज़ी के विस्तार में लगातार निवेश किया है। गिफ्ट सिटी के विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, वित्तीय और अन्य प्रोत्साहनों का लाभ उठाने के लिए स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को सक्षम करने के इस रणनीतिक पहल पर हम गिफ्ट सिटी के साथ सहयोग करने को लेकर बेहद खुश हैं।" इस बीच यस बैंक के शेयर आज NSE पर 0.60 फीसदी बढ़कर 16.75 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने में यस बैंक के शेयरों में करीब 4.69% फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में यस बैंक के शेयरों ने अपने निवेशकों को करीब 53.67% फीसदी का रिटर्न दिया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XcFnyLa
via

No comments:

Post a Comment