Tuesday, September 6, 2022

अपने मोबाइल से उमंग ऐप के जरिये डाउनलोड कर सकते हैं आधार, एक क्लिक पर मिलेंगी ये सभी सर्विस

Aadhaar Update: भारत सरकार ने अपने उमंग ऐप पर आधार से जुड़ी कई सर्विस लॉन्च की है। इन सर्विस को यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन का नाम दिया गया है। उमंग ऐप का मकसद केंद्र, राज्य और सरकार की लोकल सर्विस आम लोगों तक पहुंचाने का काम करना है। अब आधार से जुड़ी सर्विस उमंग ऐप पर भी मिल रही है। अब आप अपने मोबाइल पर भी इन सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। डिजिटल इंडिया के तहत किए हाल के ट्विट में बताया गया कि सरकार ने ‘My Aadhaar’ के नाम से कई सर्विस उमंग ऐप पर शुरू की है। यूजर्स उमंग ऐप पर ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर इन सर्विस का लाभ उठ सकते हैं। इन सर्विस में आधार को डाउनलोड करना शामिल है। यहां आप ऑफलाइन KYC और वर्चुअल आईडी बनाना भी शामिल है।   Users can access #Aadhaar services comfortably on UMANG App now as ‘My Aadhaar’ has extended a range of citizen centric services on the app now.@UmangOfficial_ @UIDAI #DigitalIndia #IndiasTechade #AmritMahotsav pic.twitter.com/KCftNYy5xK — Digital India (@_DigitalIndia) August 17, 2022 उमंग ऐप पर आधार से जुड़ी मिल रही है ये सर्विस 1. आधार करें डाउनलोड – आप उमंग ऐप के जरिये डिजिटली साइन किया हुआ पासवर्ड से सुरक्षित आधार डाउनलोड कर सकते हैं। 2. वर्चुअल आईडी कर सकते हैं जेनरेट – यहां आप 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी जेनरेट कर सकते हैं। ये आपके लिए आधार का दूसरा विकल्प बना जाएगा। 3. ऑफलाइन e-KYC - यहा आप e-KYC डॉक्यूमेंट सेफ करके रख सकते हैं और ऑफलाइन वैरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 4. देख सकते हैं हिस्ट्री : अपने आधार नंबर का इस्तेमाल करके यह पता कर सकते हैं कि कहां-कहां वेरिफिकेशन के लिए इसका इस्तेमाल किया गया है। 5. देख सकते हैं पेमेंट हिस्ट्री: उमंग ऐप पर पेमेंट और रिफंड हिस्ट्री भी देख सकते हैं। उमंग ऐप करना होगा डाउनलोड उमंग वेबसाइट के मुताबिक देश में मोबाइल गवर्नेंस में तेजी लाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना तकनीकी मंत्रालय और नेशनल ई-गवर्नेंस डिविजन ने तैयार किया है। आपको उमंग ऐप पर सर्विस का फायदा उठाने के लिए उमंग ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। फिर इश पर लॉगइन कर या रजिस्ट्रेशन कर आधार से जुड़ी सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। IDBI Bank में सरकार और एलआईसी बेच सकते हैं अपनी 60% हिस्सेदारी

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/pZX1wu8
via

No comments:

Post a Comment