Tuesday, September 13, 2022

Taking Stock: लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त पर बंद हुआ बाजार, जानिए बुधवार को कैसी रह सकती है इसकी चाल

अच्चे ग्लोबल संकेत और एफआईआई की तरफ से लगातार हो रही खरीदारी के दम पर आज भारतीय बाजार लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। ऐसा लगता है कि बाजार ने महंगाई में बढ़त और आईआईपी में गिरावट के निगेटिव असर को पचा लिया है। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज 451.03 अंक की बढ़त के साथ 60,566.16 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 130.50 अंक की बढ़त के साथ 18,000 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी आज 5 महीने के बाद 18000 का अपना मनोवैज्ञानिक लेवल पार करने में सफल रहा। जानिए कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि अच्छे ग्लोबल संकेतों और एफआईआई की तरफ से हुई खरीदारी से मिले सपोर्ट के कारण बाजार में आज अच्छी तेजी देखने को मिली। इसके अलावा यूएस डॉलर इंडेक्स में आई नरमी से भी यूएस डॉलर को सपोर्ट मिला। अगर अमेरिका में महंगाई के कुछ कम होने के संकेत मिलते हैं तो बाजार में और तेजी देखने को मिल सकती है। टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी ने 18000 का अपना शॉर्ट टर्म रजिस्टेंस सफलता के साथ तोड़ दिया है और इसके ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। डेली और इंट्राडे चार्ट पर इंडेक्स एक अपट्रेंड कॉन्टीन्यूएशन फॉर्मेशन बनाए रखने में कामयाब रहा है। जो वर्तमान स्तरों से और तेजी आने का संकेत है। अब निफ्टी के लिए 18000 और 17925 पर सपोर्ट नजर आ रहा है जबकि 18150 -18200 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर निफ्टी 17925 के नीचे फिसलता है तो फिर यह कमजोरी 17850-17800 तक जा सकती है। Mehta Equities के प्रशांत तापसे का कहना है कि निफ्टी ने अंतत: अपनी जंजीरें तोड़ दी और 18000 के मनोवैज्ञानिक लेवल के ऊपर बंद हुआ। इसके लिए इसे 5 महीने का इंताजर करना पड़ा। ऐसा लगता है कि बाजार ने यूएस फेड की तरफ से ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना को पचा लिया है। अब बाजार की नजर अमेरिका के अगस्त मंहगाई आंकड़ों पर लगी हुई है जो बुधवार को शाम को आने वाले हैं। Zomato share price: 1 महीने की तेजी के बाद इस स्टॉक पर म्यूचुअल फंड मैनेजरों की राय फिर अलग-अलग बुधवार के कारोबार में निफ्टी के लिए 18301 पर पहला रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर यह बाधा टूट जाती है तो फिर निफ्टी 18605 के अपने ऑल टाइम हाई को हिट करता नजर आ सकता है। Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि बाजार ने हफ्ते की शुरुआत मजबूती के साथ की थी और आज भी इस क्रम को जारी रखा। आज के कारोबार में रियल्टी, आईटी , मीडिया शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। ग्लोबल बाजार खासकर अमेरिका में हाल में आई तेजी भारतीय बाजार में ईंधन भरने का काम कर रही है। निफ्टी में हमें जल्द ही 18100+ का स्तर देखने को मिल सकता है। दिग्गज शेयरों के अलावा हमें अब छोटे -मझोले शेयरों में भी ट्रेडिंग के मौके तलाशने चाहिए। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें। (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/vHJDBNF
via

No comments:

Post a Comment