Friday, September 30, 2022

Gujarat Flurochem: 5जी की आहट से रिकॉर्ड हाई पर केमिकल कंपनी के शेयर, चेक करें क्या है कनेक्शन

Gujarat Flurochem Share Price: हेल्दी आउटलुक के चलते गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। इसके भाव आज इंट्रा-डे में दो फीसदी से अधिक की उछाल के साथ 4025 रुपये के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। हालांकि इसके बाद प्रॉफिट बुकिंग के चलते यह थोड़ा फिसलकर 3,957.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ। स्पेशियलटी केमिकल्स कंपनी गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स के शेयर में आज लगातार चौथे दिन तेजी रही। इन चार दिनों में यह करीब 11 फीसदी मजबूत हुआ है। गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स रेफ्रिजरेंट गैस, कॉस्टिक सोजा, क्लोरोमेथन, पॉलीटेट्राफ्लोरोएथिलीन (PTFE), फ्लोरोपॉलीमर्स, फ्लोरोमोनोमर्स, स्पेशियलटी फ्लोरोइंटरमीडिएट्स, स्पेशियलटी केमिकल्स को बनाने, बिक्री करने और इससे जुड़ी गतिविधियों में शामिल है। इसका कारोबार दुनिया भर में है। Nykaa Share Price: फिर शुरू हुई नायका में बिकवाली, Bofa Securities ने निवेशकों को दी ये सलाह  5जी स्मार्टफोन की बिक्री में उछाल पर बढ़ेगा कारोबार पीएम मोदी कल एक अक्टूबर को भारतीय मोबाइल कांग्रेस (IMC) में 5जी मोबाइल सेवा लॉन्च करेंगे। इसके लॉन्च होने के बाद देश में 5जी स्मार्टफोन की बिक्री में इजाफा होने की उम्मीद है। 5जी स्मार्टफोन की बिक्री में तेज बढ़ोतरी से फ्लोरोपॉलीमर्स का बाजार मजबूत होगा और गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स को इसका फायदा मिलेगा। Multibagger Stock: Pidilite के निवेश वाली इस केमिकल कंपनी ने दिया तगड़ा रिटर्न, 9 महीने में ही पैसे डबल से भी ज्यादा ईवी के बढ़ते इस्तेमाल से मिलेगा सपोर्ट दुनिया भर की सरकारें ग्रीन हाइड्रोजन और हाइड्रोजन फ्यूल सेल्स पर जोर दे रही हैं। इसके चलते पीटीएफई और अन्य फ्लोरोपॉलीमर्स की मांग में तेजी आएगी। वहीं आने वाला दौर इलेक्ट्रिक गाड़ियों का है तो इसके चलते फ्लोरोपॉलीमर्स के इस्तेमाल में तेजी आएगी। गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स ने वित्त वर्ष 2021-22 की अपनी सालाना रिपोर्ट में ये आकलन किया है। Adani Group की एक और कंपनी Nifty50 में शामिल, 1750 करोड़ रुपये की खरीदारी के आसार, जानिए क्या बदला आज से Adani Enterprises के लिए तीन साल में 400% से अधिक उछले शेयर गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स के शेयर 18 अक्टूबर 2019 को बीएसई पर 771.65 रुपये पर थे जो आज बढ़कर 3957.90 रुपये पर पहुंच चुका है। इसका मतलब है कि महज तीन साल में इसने निवेशकों के पैसे को पांच गुना से अधिक बढ़ा दिया है। एक साल में यह 103 फीसदी मजबूत हुआ है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Muho9mY
via

No comments:

Post a Comment