Sunday, September 4, 2022

Dalal Street Week Ahead : अगले हफ्ते इन 10 फैक्टर्स पर रखें नजर, अगर शेयर बाजार में करना चाहते हैं कमाई

Dalal Street Week Ahead : बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स भारी उतार-चढ़ाव भरे सप्ताह में मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। यूएस फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी से जुड़ी खबरों और अनुमान से कमजोर जून तिमाही के जीडीपी के आंकड़ों के चलते सेंटीमेंट पर दबाव बना रहा। यूएस फेड के चीफ जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) ने एक बार फिर से कहा कि सेंट्रल बैंक महंगाई को काबू में करने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्होंने दरों में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी के संकेत दिए। सैमको सिक्योरिटीज के हेड (मार्केट पर्सपेक्टिव्स) अपूर्व सेठ ने कहा, आने वाले सप्ताह में घरेलू ट्रिगर्स की कमी के चलते भारतीय बाजारों की चाल अपने वैश्विक बाजारों के अनुरूप बनी रह सकती है। दुनिया भर के इनवेस्टर्स की नजर चीन के महंगाई के आंकड़ों पर रहेगी। ये 10 फैक्टर बाजार की चाल पर अपना असर दिखा सकते हैं... यूएस जॉब्स रिपोर्ट US jobs report : अगस्त के यूएस नॉन फार्म पेरोल डाटा वाल स्ट्रीट के अनुमान के अनुरूप रहा। 3,15,000 नई जॉब जुड़ गईं, जिससे लेबर मार्केट में मजबूती का पता चलता है। जॉब्स डाटा में मजबूती से फेड के ब्याज दरों को लेकर सख्त रुख को बूस्ट मिल सकता है, क्योंकि उसे लग सकता है कि महंगाई को काबू में करने के लिए दरों में बढ़ोतरी की गुंजाइश है। Patanjali Foods Shares: 1 साल के नए शिखर पर पहुंची बाबा रामदेव की कंपनी, 5 साल में दिया 5,400% का मल्टीबैगर रिटर्न दर में बढ़ोतरी का अनुमान इनवेस्टर्स ने ऐसे में दर में बढ़ोतरी के अनुमान को बढ़ा दिया है। शुक्रवार को मजबूत जॉब्स डाटा के बाद इनवेस्टर्स को अनुमान है कि यूएस फेडरलर रिजर्व लगातार तीसरी बाजर दर में 75 बीपीएस की बढ़ोतरी कर सकता है। बाजार का अनुमान है कि केंद्रीय बैंक दर में बढ़ोतरी पर दिसंबर में कुछ ब्रेक लगा सकता है। चीन पर सभी की नजर इनवेस्टर्स की नजर चीन पर बन रहेगी, क्योंकि 8 सितंबर को उसके अगस्त के महंगाई के आंकड़े आएंगे। चीन की अर्थव्यवस्था अपनी कोविड-19 नीति के चलते मुश्किलों से जूझ रही है और प्रॉपर्टी सेक्टर की खराब हालत बनी हुई है। ब्रॉड मार्केट का प्रदर्शन पिछले हफ्ते जहां बेंचमार्क इंडाइसेस पर दबाव बना रहा, वहीं मिडकैप और स्मालकैप इंडाइसेस में रैली जारी रही। Nifty Midcap 100 और Nifty Smallcap 100 ने वैश्विक चिंताओं के बीच पिछले सप्ताह के दौरान पॉजिटिव रिटर्न दिए। इन दोनों इंडाइसेस का अगले सप्ताह भी बेहतर प्रदर्शन रहने का अनुमान है। रुपये का प्रदर्शन फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में उतार-चढ़ाव से इक्विटी मार्केट के सेंटीमेंट को झटका लग सकता है। पिछले सप्ताह विदेशी भागीदारी घटने से डॉलर की तुलना में रुपया कमजोर होकर बंद हुआ। यूएस डॉलर इंडेक्स में हाल में रिवाइवल दिखा और पिछले सप्ताह बड़ी करेंसीज की बास्केट की तुलना में 20 साल के हाई पर पहुंच गया। शेयरखान के रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी ने कहा, चीन में कोविड लॉकडाउन की चिंताओं के चलते डॉलर की तुलना में रुपये के कमजोर रहने का अनुमान है। इस शेयर ने 1 लाख रुपये बना दिए 28 करोड़, 23 साल में किया 1 रुपये से 3,500 तक का सफर, क्या अभी भी है मौका? क्रूड ऑयल की वापसी वैश्विक मंदी की चिंताओं के चलते कई महीनों के निचले स्तर पर जाने के बाद वैश्विक स्तर पर क्रूड की कीमतों को फिर से पंख लग गए। सोमवार को ओपेक की बैठक से तेल की कीमतों को एक दिशा मिल सकती है। IPO बाजार Tamilnad Mercantile Bank के रूप में बैंकिंग सेक्टर के पहले आईपीओ का आगाज होगा, जो बुक बिल्डिंग प्रोसेस के लिए 5-8 सितंबर तक खुलेगा। इसका प्राइस 500-525 रुपये रखा गया है और बैंक Nomura Singapore, Kotak Mahindra Life Insurance और Societe Generali जैसे एंकर इनवेस्टर्स से पहले ही 363 करोड़ रुपये जुटा चुका है। टेक्निकल व्यू Technical view : वीकली चार्ट पर निफ्टी50 इंडेक्स में एक बूलिश कैंडिलस्टिक पैटर्न बना है, क्योंकि ओपनिंग लेवल की तुलना में क्लोजिंग ऊपर हो रही है। ट्रेडर्स के लिए अब दिन का एसएमए और 17,450 पर अहम सपोर्ट जोन रहेगा और बाजार के लिए 17,700 पर एक बड़ी बाधा हो सकती है। F&O cues ऑप्शन फ्रंट पर, सबसे ज्यादा कॉल 17,500 पर, उसके बाद 18,000 पर हैं। वहीं सबसे ज्यादा पुट ओपन इंटरेस्ट 16,000 पर, फिर 16,500 पर हैं। ऑप्शन डाटा से संकेत मिल रहे हैं कि निफ्टी की तात्कालिक ट्रेडिंग रेंज 17,500-18,000 स्तर पर रह सकती है। एफपीआई हुए गायब अगस्त में 51,000 करोड़ रुपये की खरीदारी के बाद विदेशी निवेशक कैश मार्केट से गायब हो गए हैं। वे डेरिवेटिव सेगमेंट में लगातार शॉर्ट पोजिशन ले रहे हैं। निफ्टी50 सितंबर फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स में विदेशी निवेशकों की कुल शॉर्ट पोजिशन बढ़कर 84,000 कॉन्ट्रैक्ट्स से ज्यादा हो गई हैं, जो 25 अगस्त को 30,000 के स्तर पर थीं। डिसक्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/DRSud1Z
via

No comments:

Post a Comment